{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गोगुन्दा में भगवान परशुराम की मूर्ति को पुनः स्थापित किया जाएगा

मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के महेश शर्मा भी पहुंचेंगे

 

उदयपुर 24 फरवरी 2023। ज़िले के गोगुन्दा इलाके के रावलिया गांव में दो दिन पूर्व भगवान परशुराम की मूर्ति को खंडित करने के मामले को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा गुरुवार को मौके पर पहुंचे। आज शुक्रवार को भगवान परशुराम की मूर्ति को पुनः स्थापित किया जाएगा। 

भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राजस्थान विप्र कल्याण बोर्ड के महेश शर्मा भी गोगुन्दा इलाके के रावलिया गांव में पहुंचेंगे। 

इस मौके पर कल गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित एडिशनल एसपी मनजीत सिंह, गोगुंदा उपखंड अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़, गिर्वा वा डीवाईएसपी भूपेंद्र सिंह, गोगुंदा थाना अधिकारी अनिल बिश्नोई ने मौके का जायजा लिया।