{"vars":{"id": "74416:2859"}}

UDA द्वारा अवैध निर्माण सील, पहाड़ी कटिंग पर भी रोक

उदयपुर विकास प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई

 

उदयपुर 12 फ़रवरी 2025 । UDA (उदयपुर विकास प्राधिकरण) के आयुक्त राहुल जैन के निर्देशानुसार और तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को अवैध निर्माणऔर पहाड़ी कटिंगके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। भुवाणा में बहुमंजिला अवैध निर्माण सील किया गया। राजस्व ग्राम भुवाणा की आराजी संख्या  3833 और 3836 पर बेसमेंट+ग्राउंड+चार मंजिला अवैध निर्माण किया जा रहा था। यह निर्माण प्राधिकरण की स्वीकृति के विपरीत था और सेटबैक नियमों का पालन नहीं किया गया था।  

इस निर्माण के खिलाफ पहले भी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन बार-बार चेतावनी के बावजूद निर्माण कार्य जारी रहा। इसके बाद उपायुक्त के आदेश पर आज इस अवैध निर्माण को सील कर दिया गया। 

सूरपलाया में पहाड़ी कटिंग रोकी, दो डंपर जब्त

राजस्व ग्राम सूरपलाया में होटल रमी रॉयल के पीछे  स्थित पहाड़ी को काटा जा रहा था, जिससे राजस्थान हिल पॉलिसी का उल्लंघन हो रहा था। साथ ही,  राजस्थान उच्च न्यायालय (एस.बी. सिविल मिस सेकंड अपील संख्या 19428/2023 और डी.बी. सिविल रिट पिटीशन संख्या 1374/2019, झील संरक्षण समिति बनाम राज्य व अन्य) के आदेशों के अनुसार भी पहाड़ियों की कटाई पर प्रतिबंध है। प्राधिकरण दल ने मौके पर पहुंचकर पहाड़ी कटिंग को रुकवाया और 02 डंपर जब्त किए।

इस कार्रवाई में तहसीलदार डॉ. अभिनव शर्मा, भू-अभिलेख निरीक्षक सूरपाल सिंह सोलंकी, पटवारी दीपक जोशी, राजेंद्र सेन, बाबूलाल तेली, भरत हथाया, अभयसिंह, अभिमन्यु सिंह, विजय नायक, हितेंद्र तंवर  और होमगार्ड जाब्ता शामिल रहा।  

उदयपुर विकास प्राधिकरण ने साफ किया कि शहर में किसी भी तरह के अवैध निर्माण और पहाड़ी कटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।