जिले में अवैध खनन करते वाहन जब्त
सराड़ा के अदवास गांव में कार्यवाही
Jun 26, 2023, 13:00 IST
उदयपुर। जिले में अवैध खनन की रोकथाम व परिवहन को खान विभाग की ओर से लगातार कार्यवाही का जा रही है।
खनिज अभियंता पिंकराव सिंह के नेतृत्व मे सराड़ा के अदवास गांव में कार्यवाही के दौरान खनिज क्वार्ट्ज़ का अवैध खनन करते एक एलएनटी मशीन जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की गई। वहीं कुराबड़ के खचेर गांव में भी खनिज क्वार्ट्ज़ का अवैध खनन करते एक एलएनटी मशीन और ट्रेलर जब्त कर कार्यवाही की गई।
इस कार्यवाही टीम में धरमपाल राणावत, राकेश मेघवाल, अब्दुल आदि उपस्थित रहे।