उदयपुर में अवैध खनन से भरे तीन वाहन जब्त
गोगुंदा टोल नाके पर यह कार्रवाई
May 20, 2022, 18:33 IST
उदयपुर ज़िले के गोगुंदा टोल नाके पर अवैध रुप से तीन वाहनों में ले जा रहे बजरी खनन को लेकर कार्रवाई की गई। इन वाहनों में अवैध रूप से बजरी और फेल्सपार का परिवहन किया जा रहा था।एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस, परिवहन और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 बड़े वाहनों को जब्त किया हैं।
जानकारी के अनुसार अवैध रुप से सूचना मिलने पर सुबह एसडीएम नीलम लखारा के नेतृत्व में तीनों ही प्रमुख विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे। जैसे ही कार्रवाई का बजरी माफियाओं पता चला तो वह भागने लगे। टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर, 1 डंपर और फेल्सपार से भरा 1 ट्रक जब्त किया। ट्रेलर और डंपर ने बजरी हुई थी।
तीनों वाहनों को जब्त कर गोगुंदा थाने में पहुंचाया गया। तीनों वाहनों के मालिक पर अवैध रूप से परिवहन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है।