×

इको सेंसेटिव जोन में अवैध रिसोर्ट सीज़ किया 

रिसोर्ट हवाला बड़ी रोड पर तत्व विला के नाम से बना हुआ था

 

उदयपुर 26 जुलाई 2024। UDA ने आज कल सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इको सेंसेटिव जोन में एग्रीकल्चर भूमि पर अवैध रूप से बने हुए रिसोर्ट को सीज करने की कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार यह रिसोर्ट हवाला बड़ी रोड पर तत्व विला के नाम से बना हुआ था जिसे आज UDA तहसीलदार अभिनव शर्मा के निर्देशन में सीज किया गया।  

UDA तहसीलदार अभिनव शर्मा ने बताया कि यह निर्माण इको सेंसेटिव जोन के 100 मीटर के दायरे में हो रहा था। आपको बता दे की पूर्व में भी इको सेंसेटिव जोन में यूडीए ने कारवाई करते हुए बड़ीगढ़ रिजॉर्ट को सीज किया था । 

कार्रवाई के दौरान पटवारी सुरपाल सिंह, ललित,दीपक, हितेंद्र, भगवती लाल सहित होमगार्ड के जवान मौके पर मौजूद रहे।