हाथीपोल जैन धर्मशाला की अवैध दुकानों का हटाया
दुकानों के बाहर लगे टीन शेड हटाने के साथ ही यहाँ बने दो अवैध केबिन भी उखाड़ फेंके
Apr 3, 2024, 17:35 IST
उदयपुर 3 अप्रैल 2024 । शहर में नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्ते ने बुधवार को हाथीपोल के पुराने तांगा स्टेंड के समीप बनी श्वेताम्बर जैन धर्मशाला की दुकानों के अवैध कब्ज़े तौड़ने की कार्यवाही को अंजाम दिया।
जैन धर्मशाला के बाहर मोजूद दो अवैध दुकानों को भी धवस्त किया। इन दुकान मालिको का कहना है हम तीस बरस से इन दुकानों का किराया धर्मशाला प्रबन्धन को दे रहे है। अतिक्रमण निरोधी के निगम के दस्ते ने बुधवार को इन दुकानों के बाहर लगे टीन शेड हटाने के साथ ही यहाँ बने दो अवैध केबिन भी उखाड़ फेंके।
इन केबिन में व्यवसाय कर रहे दूकानदारों का कहना है मोटी रकम लेकर हमें यहाँ केबिन बनाकर दिए गए थे और बाकायदा हमसे धर्मशाला प्रबंधन किराया भी वसूल कर रहा था आज जब यह कार्यवाही हुई तो धर्मशाला प्रबंधन से हाथ खड़े कर दिए।