×

भारत बंद का उदयपुर में असर 

SC/ST आरक्षण में कोटा देने के मामले में भारत बंद

 

उदयपुर 21 अगस्त 2024। SC/ST आरक्षण में कोटा देने और आरक्षण में क्रीमीलेयर का मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर भारत बंद के तहत उदयपुर के बाज़ारो में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है।  

एक तरफ जहाँ कुछ छुटपुट दुकाने आधे शटर में खुली हुई है वहीँ शहर में हालिया तनाव के बाद पुलिस और सुरक्षा बल भी मौजूद है। 

भारत बंद का असर उदयपुर के हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहली गेट, बापू बाजार, सूरजपोल धानमंडी जैसे क्षेत्र में बंद का असर दिखाई दे रहा है। उदयपुर में फिलहाल 21 अगस्त 2024 को दफर दो बजे तक नेटबंदी है।  वहीँ राजस्थान के भरतपुर में आज नेटबंदी की गई है। 

उदयपुर संभाग के राजसमंद ज़िले में आज शाम 4 बजे तक शराब की दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए गए है।