×

राजस्थान के आज 6 जिलों में केवल 9 नए केस, 13 जिले हुए कोविड फ्री  

जयपुर में 3 और अजमेर 1, सवाईमाधोपुर 1, उदयपुर 2, बारां और बीकानेर में एक-एक मरीज

 

जयपुर, उदयपुर, अलवर और अजमेर ही ऐसे जिले हैं, जहां 10 या उससे ज्यादा एक्टिव मरीज

राजस्थान में कोरोना महामारी के मामलों में कमी हो रही है। जो कि एक राहत की खबर हैं। राजस्थान में आज केवल 33 में से 6 जिलों में मंगलवार को केवल 9 ही नए केस मिले है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को में जयपुर में 3 और अजमेर 1, सवाईमाधोपुर 1, उदयपुर 2,बारां और बीकानेर में एक-एक मरीज मिला है। इसके अलावा शेष किसी भी जिले में एक भी नया केस नहीं मिला है।

वहीं राहत की खबर ये है कि प्रदेश के 33 में से 13 जिले ऐसे हैं, जो कोविड फ्री हो चुके हैं। यहां अब कोरोना का एक भी एक्टिव मरीज नहीं बचा है। जयपुर, उदयपुर, अलवर और अजमेर ही ऐसे जिले हैं, जहां 10 या उससे ज्यादा एक्टिव मरीजों की संख्या है।

वहीं राजस्थान के अधिकतर जिलों में कोविड केयर हॉस्पिटल में बेड खाली हो चुके हैं। यदि इसी तरह कोविड के मामलों में कमी रही तो राजस्थान के सभी जिले जल्द ही कोविड फ्री हो जाएगा।