{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नाथद्वारा में पीएम जन औषधि केंद्र, राजकीय आवासों और नई एम्बुलेंस का लोकार्पण 

राजसमंद ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

राजसमंद 4 जून 2025। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ एवं नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ के करकमलों से नाथद्वारा में मंगलवार को श्री गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर में बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का लोकार्पण समारोह सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। 

इस अवसर पर श्रीमती मेवाड़ और नाथद्वारा विधायक मेवाड़ ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र, राजकीय आवासीय परिसर (स्टाफ क्वार्टर) तथा नवीन एम्बुलेंस सेवा का विधिवत लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों ने इन सुविधाओं के शुभारंभ को आमजन के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया और सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया कि स्वास्थ्य एवं आधारभूत सुविधाओं का सतत विकास प्राथमिकता में रहेगा। 

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के उद्घाटन से सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाएं आम नागरिकों को सुलभ होंगी। नई एम्बुलेंस सेवा के शुभारंभ से आकस्मिक चिकित्सा सहायता की गति में वृद्धि होगी और क्षेत्र के निवासियों को आपातकालीन सेवाओं का त्वरित लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, चिकित्सालय स्टाफ, गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

सांसद मेवाड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि एक महत्वपूर्ण योजना है क्योंकि इसके माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर सहित हर वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर दवाइयों से राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि वे समय समय स्थानीय आवश्यकताओं और मांगों को लोकसभा में उठाती रहेंगी। 

इसी कड़ी में नाथद्वारा विधायक मेवाड़ ने कहा कि जन औषधि केंद्र का उद्देश्य है कि आमजन को सस्ती दरों पर दवाई मिले, यह लोगों के लिए महत्वपूर्ण और मददगार कदम है। विधायक ने कहा कि मेडिकल स्टाफ के क्वार्टर निर्मित होने से स्टाफ को रहने की बेहतर सुविधाएं मुहैया होंगी। विधायक ने कहा कि चिकित्सक भगवान का रूप होते हैं, जब लोग चिकित्सकों के पास आते हैं तो वे उन्हें भगवान का रूप मानते हैं, यह विश्वास कायम रहे मरीजों के मन में कायम रहे, यह कोशिश होनी चाहिए। विधायक श्री मेवाड़ ने पुनः दोहराया कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखना जरूरी है, हर कार्य गुणवत्ता से हो। अतिथियों ने लोकार्पण के पश्चात विकास कार्यों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक, सी एम एच ओ डॉ हेमंत बिंदल, पी एम ओ डॉ कैलाश भारद्वाज सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।