{"vars":{"id": "74416:2859"}}

इनकम टैक्स ने घी-तेल के कारोबारी के निवास पर की छापेमारी

महालक्ष्मी ग्रुप के अशोक कोठारी घी-तेल क्षेत्र के बड़े व्यवसायी है

 

उदयपुर 13 अक्टूबर 2023। इनकम टैक्स ने सर्वऋतु विलास स्थित घी-तेल के कारोबारी के निवास पर छापेमारी कार्यवाही को अंजाम दिया। 

दरअसल आगामी विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस और आयकर विभाग द्वारा उदयपुर जिले में लगातार कार्यवाही का दौर जारी है, हाल ही में इनकम टैक्स द्वारा शहर के तीन बड़े प्रोपर्टी डीलर्स पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया था।  

अब गुरुवार सुबह को इनकम टैक्स की टीम ने शहर के बड़े घी-तेल के कारोबारी पर छापामारी की है, दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम ने महालक्ष्मी ग्रुप के अशोक कोठारी के सर्वऋतु विलास स्थित निवास पर छापा मार कर विभिन्न दस्तावेज खंगाल रही है। 

महालक्ष्मी ग्रुप के अशोक कोठारी घी-तेल क्षेत्र के बड़े व्यवसायी है। आपको बता दें इससे पहले आर्ची ग्रुप के ऋषभ भाणावत, मीनाक्षी प्रोपर्टी के शांतिलाल जैन और बुला कंस्ट्रक्शन के नरेश बुला के ठिकानों पर कार्यवाही करते हुए करोड़ों रुपये की अघोषित नकदी और सोने चांदी के जेवर बरामद किए थे।