×

उदयपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी प्रभुलाल ने भरा पर्चा

लोकसभा आम चुनाव- 2024

 

उदयपुर 2 अप्रैल 2024। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के दूसरे चरण के तहत चल रही नामांकन प्रक्रिया के तहत मंगलवार को उदयपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक और प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया। इसके साथ ही उदयपुर सीट के लिए अब तक 3 प्रत्याशियों ने कुल 9 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा चुनाव रिटर्निंग अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने बताया कि मंगलवार को डाकनकोटड़ा तहसील गिर्वा निवासी प्रभुलाल पुत्र हरिराम मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। 

इससे पूर्व भाजपा से मन्नालाल रावत ने चार और कांग्रेस से ताराचंद मीणा ने चार नामांकन दाखिल किए हैं। पोसवाल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 4 अप्रैल तक चलेगी। इसमें सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नाम-निर्देशन पत्र स्वीकार किए जाएंगे।