×

एशियन गेम्स मे 29 वर्षो बाद कैनोइंग खेल मे भारत को मिला पदक

100 किलो लड्डू का वितरण कर खुशियाँ मनाई

 

उदयपुर, 10 अक्टूबर 2023 ।  उदयपुर के फतहसागर पर संचालित कायाकिंग एवँ केनोइंग प्रशिक्षण केन्द्र पर भारतीय कायाकिंग एवं केनोइंग संघ, राजस्थान कायाकिंग एवं केनोइंग संघ, जिला ओलम्पिक संघ, उदयपुर व जिला निर्वाचन अनुभाग के सँयुक्त तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में एशियन गेम्स 2023 में भारतीय खिलाड़ियों द्वारा 100 से अधिक मैडल जीतने पर और कैनोइंग खेल मे 29 वर्षो बाद सलाम सुनील और अर्जुन सिंह को जिला ओलंपिक संघ, उदयपुर के अध्यक्ष सुधीर बक्षी, राजस्थान कैनो स्प्रिंट चेयरमैन पीयूष कच्छावाहा, भारतीय ड्रैगन बोट चेयरमैन दिलीप सिंह चौहान ने बधाई दी और फतेहसागर की पाल पर हर्षोउल्लास से 100 किलो लड्डु वितरित किये ।

राजस्थान कायाकिंग संघ के अध्यक्ष आर.के.धाभाई और सचिव महेश पिम्पलकर ने उदयपुर में सभी खेलो के विकास के लिए योगदान देने का आग्रह किया। कार्यक्रम में स्वीप प्रकोष्ठ के अधिकारी पुनीत शर्मा और स्वीप सयोजक देवीलाल, अंतरास्ट्रीय कायाकिंग खिलाड़ी तनिष्क पटवा, कुलदीप राव ने मतदान का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने का सन्देश दिया। 

कार्यक्रम के आयोजक निश्चय सिंह चौहान और रणवीर सिंह राणावत ने एशियन गेम्स 2023 में 29 वर्षो बाद कैनोइंग खेल में पदक विजेता अर्जुन सिंह व सलाम सुनील वीडियो कालिंग पर वर्चुअली जुड़े ।

इस अवसर पर भारतीय ड्रैगन बोट चेयरमैन दिलीप सिंह चौहान, भगवान स्वरुप वैष्णव, दीपक गुप्ता, त्रिलोक वैष्णव, कुलदीप पालीवाल, सुधीर बक्षी, हेमराज सोनवाल, हरीश राजोरा, कमल भंडारी, खिलाड़ी तनिष्क पटवा, राजेश, कनिष्का कुमावत, शगुन कुमावत, मानसी सुखवाल, अनाया, चारवी, शिवनंदनी, राजवीर, सक्षम कुमावत, मानस सुखवाल, जॉय, अनन्त सिंघवी, लक्षित, मेहुल आदि मौजूद रहे।