उदयपुर में शुरू हुआ महंगाई राहत केंद्र
गाँधी ग्राउंड में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट द्वारा की गई
Apr 24, 2023, 12:42 IST
उदयपुर 24 अप्रैल 2023 । शहर में सोमवार कों महंगाई राहत केंद्र की शुरुआत हुई। इसकी शुरुआत गांधी ग्राउंड में संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट द्वारा की गई।
उद्घाटन के दौरान जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। महंगाई राहत कैंप में राज्य सरकार की 10 योजनाओं से लाभार्थियों को सीधा सीधा जोड़ा जाएगा।
राहत कैंप में सुबह से ही लाभार्थियों की भीड़ जमा होने लगी और कैंप की शुरुआत होने के बाद एक-एक कर लाभार्थियों को हाथों-हाथ राहत कैंप से जुड़ी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन किया गया।
पात्र लाभार्थियों का आज से ही रजिस्ट्रेशन के बाद योजनाओं में लाभ शुरू हो जाएगा।