{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Bhilwara:वायुसेना में सुनहरा भविष्य बनाने के बारे में प्रदान की जानकारी

भीलवाड़ा ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर 

 

News-स्कूलों सहित आईटीआई के छात्र छात्राओं को वायुसेना में सुनहरा भविष्य बनाने के बारे में प्रदान की विस्तृत  जानकारी

भीलवाडा 24 अप्रैल। नं. 5 वायुसैनिक चयन केंद्र वायु सेना जोधपुर से आयी टीम सार्जेंट पी.सी. यादव और सिविल प्रशासन प्रभारी रविन्द्र सिंह पंवार द्वारा शहर की विभिन्न स्कूलों सहित आईटीआई के छात्र छात्राओं को भारतीय वायुसेना में सुनहरा भविष्य बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

सिविल प्रशासन प्रभारी आर.एस. पंवार ने बताया कि अग्निवीरवायु भर्ती के लिए साढ़े 17 से 21 वर्ष आयु वाले अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती के लिए पात्र होंगे। भर्ती प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ, अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है या 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार आवेदन के पात्र है। 

इच्छुक अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार भर्ती से संबधित विस्तृत जानकारी भारतीय वायुसेना की आधिकारिक वेबसाइट indianairforce.nic.in और careerindianairforc.cdac.in पर भी इस संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी  https://agnipathvayu.cdac.in  पर लॉग इन कर विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं।

News-सहाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन, पुनर्गठन, नवसृजन के लिए आपत्तियां 6 मई तक आमंत्रित

भीलवाड़ा 24 अप्रैल। राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 10.01.2025 के द्वारा राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 (1994 का अधिनियम संख्या 13) की धारा 9, 10 एवं 101 में वर्णित शक्तियों के तहत जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू, ने उक्त अधिनियम की धारा 9 एवं 101 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बताया कि जिले की सहाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों के पुनर्सीमांकन, पुनर्गठन, नवसृजन करने के लिए संलग्न प्रारूप के प्रकाशित होने के एक माह की अवधि अर्थात 06 मई 2025 तक जनसाधारण अपनी आपत्तियां प्रस्तुत कर सकता है।अतः कोई भी व्यक्ति अपनी आपत्तियां सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार अथवा जिला कलक्टर के कार्यालय में 6 मई 2025 से पूर्व प्रस्तुत कर सकेगे।