Bhilwara में झाड़-फूंक के चक्कर में मासूम को गर्म सरिए से दागा
डॉक्टरों की देखरेख में अब बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है
Updated: Jun 4, 2025, 18:10 IST
भीलवाड़ा 4 जून 2025 । ज़िले के शाहपुरा क्षेत्र के बड़ेसर गांव में झाड़-फूंक और देसी इलाज की मान्यता के चलते एक साल की मासूम बच्ची की हालत गंभीर हो गई। सांप के फूंक मारने की शंका में परिजनों ने बच्ची को देवस्थान ले जाकर गर्म सरिए से दाग दिया।
कुछ महीनों बाद तबीयत बिगड़ने पर बच्ची को महात्मा गांधी अस्पताल के पीआईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों की देखरेख में अब बच्ची की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
बच्ची के पिता नंदलाल ने बताया कि यह सब उसकी दादी के कहने पर हुआ था। फिलहाल मामले की जानकारी चिकित्सा विभाग को दी गई है।