×

जयसमंद-डूंगरपुर रेलवे ट्रेक विद्युतीकरण का निरीक्षण 30 को

इलेक्ट्रिफाइड होते ही दौड़ेंगी गाड़ियां

 

उदयपुर, 28 दिसंबर। शनिवार 30 दिसंबर को प्रिसिंपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (पीसीईई) राकेश मोहन जयसमंद से डूंगरपुर तक रेलवे ट्रैक के विद्युतीकरण का निरीक्षण करेंगे। रेलवे प्रशासन के अनुसार पीसीईई राकेश मोहन 30 दिसंबर को ही सुबह 7 बजे उदयपुर पहुंचेगे। वे सुबह 9 से दोपहर 3 बजे के बीच निरीक्षण करेंगे। 

इस दौरान अजमेर मंडल डीआरएम राजेश धनकड़ व अन्य अधिकारियों के साथ इलेक्ट्रिक इंजन से इस रूट पर स्पीड ट्रायल करेंगे। साथ ही ब्रिज मास्ट, कर्व, स्टेशन यार्ड, आरओबी, लेवल क्रॉसिंग गेट, पावर लाइन क्रॉसिंग, ओवर हेड इक्विपमेंट का भी इंस्पेक्शन होगा।

अधिकारियों की बताई गई खामियों पर 15 दिन के भीतर सुधार कर विद्युतीकरण स्टाफ को रिपोर्ट सबमिट करनी होगी। इसके बाद यह रूट इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेन चलाने के लिए रेलवे को सौंप दिया जाएगा।

रविवार को वेस्टर्न सर्किल, मुंबई के सीआरएस आर.के. शर्मा ने भी डूंगरपुर से उदयपुर के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया था। इस इंस्पेक्शन के बाद उदयपुर से डूंगरपुर तक 110 किमी मेन रेल लाइन पूरी तरह विद्युत इंजन के लिए तैयार हो जाएगी। अभी अजमेर डिवीजन द्वारा इस रूट पर किए जा रहे काम में से 100 किमी (डुंगरपुर से हिम्मतनगर) का विद्युतीकरण काम बकाया है। इसकी अंतिम समय सीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2024 कर दी गई है।