वन स्टॉप सेंटर और महिला शक्ति केंद्र का निरीक्षण
उदयपुर, 4 नवम्बर- महिला अधिकारिता निदेशालय जयपुर से आए महिला संरक्षण प्रकोष्ठ के उप निदेशक भरत भूषण ने उदयपुर ज़िले में विभागीय विजिट के दौरान वन स्टाप सेंटर और महिला शक्ति केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दोरान दोनो स्थानों पर महिलाओं को दी जा रही सेवाओं एवं सहायता की स्थिति की जानकारी ली।
केन्द्रों पर विभिन्न प्रकार की हिंसा से पीडित महिलाओं के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कार्मिको को केंद्र पर आने वाली महिलाओं को उचित समय में राहत, विधिवत क़ानूनी सहायता एवं महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण सेवाओं से जोडने के निर्देश दियें। साथ ही राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से संबल प्रदान करने के निर्देश दियें।
साथ ही महिला शक्ति केंद्र, गिर्वा में ज़िले के समस्त महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र के परामर्शदाता की समीक्षा बैठक में संचालित केंद्रों की समीक्षा की गयी।
उन्होंने केन्द्रवार प्रकरणों की समीक्षा करते हुए केंद्र के समस्त परामर्शदाताओं को महिला हिंसा से जुड़े क़ानूनी अधिकारों का ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर अधिकाधिक प्रचार प्रचार करने के निर्देश प्रदान किए। बैठक में उपनिदेशक संजय जोशी, संरक्षण अधिकारी राम किशोर खदाव, जैण्डर स्पेशलिस्ट श्रीमती विमला वीरवाल, केन्द्र प्रबन्धक महिला शक्ति केन्द्र श्रीमती सुमन, श्रीमती पुष्पलता भाटी आदि परामर्शदाता भी मौजूद रहे।