{"vars":{"id": "74416:2859"}}

Rajsamand: टाउन हॉल निर्माण कार्य का आकस्मिक निरीक्षण

राजसमंद की अन्य खबरे भी पढ़े Udaipur Times पर 
 

News-गुणवत्ता के साथ शीघ्र से शीघ्र टाउन हॉल का निर्माण पूर्ण करने के दिए निर्देश

राजसमन्द 16 जनवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में बन रहे टाउन हॉल का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया और परियोजना को समय पर और गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर परिषद के आयुक्त बृजेश राय, अधिशासी अभियंता तरुण कुमार बायती, रूडसिको के अधिशासी अभियंता अरविंद माथुर आदि उपस्थित रहे। अधिकारियों ने जिला कलक्टर को टाउन हॉल की पूरी प्लानिंग से अवगत कराया और सभी तकनीकी पहलू बताए। कलक्टर ने कहा कि टाउन हॉल का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि आमजन को इसका समुचित लाभ मिल सके।

साथ ही, कलक्टर ने टाउन हॉल की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। इसके तहत मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक गिरिराज गर्ग के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई, ताकि परियोजना के लिए निर्धारित भूमि का पूर्ण रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। प्रशासन नागरिकों की सुविधा और विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहा है और किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से मुक्ति के लिए कड़ी कार्रवाई कर रहा है। जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि राजसमंद क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से और प्रभावी रूप से पूरे हों।

News-पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय सभागार में बैठक का आयोजन

पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 का आयोजन 18 जनवरी 2025 को प्रातः 11ः30 से 1ः30 बजे तक किया जायेगा। विद्यालय सभागार में आज अभिविन्यास बैठक का आयोजन मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री मुकुट बिहारी शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में माँ शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर बैठक का शुभारंभ किया गया।

विद्यालय प्राचार्य घनश्याम मीना ने राजसमंद ब्लॉक से आये सभी ब्ठम्व् व परीक्षा पर्यवेक्षों स्वागत करते हुए उक्त परीक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि राजसमद जिले में कुल 8736 परीक्षार्थी जो वर्तमान में कक्षा 5 में अध्ययनरत है व नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश व अध्ययन हेतु दिनांक 18-01- 25 को आयोजित राजसमद जिले के 28 परीक्षा केन्द्रो पर उक्त परीक्षा में सम्मिलित पूर्णतः आवासीय विद्यालय में निःशुल्क शिक्षण हेतु उक्त परीक्षा के सफल आयोजन हेतु विद्यालय प्राचार्य द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये द्य श्री मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा निम्न परीक्षा केन्दों पर आयोजित कि जाएगी 1.स्वामी विवेकानंद रा. मोडल विद्यालय भीम 2. रा. बालिका उ. मा. विद्यालय भीम 3. रा.उ. मा. विद्यालय भीम 4. स्वामी विवेकानंद रा. मोडल विद्यालय देवगढ 5. रा.उ. मा. विद्यालय देवगढ 6.रावत नाहर सिंह रा. बा. उ. मा. विद्यालय देवगढ 7.स्वामी विवेकानंद रा. मोडल विद्यालय आमेट 8.रा.उ. मा. विद्यालय आमेट 9. स्वामी विवेकानंद रा. मोडल विद्यालय कुम्भलगढ़ 10 महाराणा कुम्भा रा.उ. मा. विद्यालय केलवाडा 11.रा.उ. मा. विद्यालय चारभुजा 12 रा. बा. उ. मा. विद्यालय चारभुजा 13. श्री बाल कृष्ण विद्या भवन रा. उ. मा. विद्यालय कांकरोली राजसमन्द 14. महात्मा गांधी रा. उ. मा. विद्यालय राजनगर 15. रा.बा.उ.मा. विद्यालय धोबी गली राजनगर  16. रा. बा. उ. मा. विद्यालय आसोटिया कांकरोली 17. स्वामी विवेकानंद रा. मोडल विद्यालय केलवा, राजसमन्द 18. रा. उ. मा. विद्यालय धोइंदा 19.स्वामी विवेकानंद रा. मोडल विद्यालय रेलमगरा 20 रा. उ. मा. विद्यालय रेलमगरा 21. रा.बा.उ.मा. रेलमगरा 22. महात्मा गांधी रा. उ. मा. विद्यालय बड़ा बाजार नाथद्वारा 23.रा. बा उ. मा. विद्यालय नाथद्वारा 24. जी के डी रा. उ. मा. विद्यालय नाथद्वारा 25. महाराणा प्रताप रा.उ. मा. विद्यालय खमनोर 26.अम्बा लाल सिरोहिया रा. बा. उ. मा. विद्यालय देलवाडा 27 रा. उ. मा. विद्यालय देलवाडा 28. श्री दीप चंद पालीवाल रा आदर्श उ. मा. विद्यालय उपली ओडन नाथद्वारा यह परीक्षा उक्त 28 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी राजपाल सिंह मंडिया पीजीटी (भौतिक विज्ञान) ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।  कार्यक्रम का संचालन परमानन्द भट्ट संगीत शिक्षक) व घनश्याम भाई भम्मर (गुजराती शिक्षक)  द्वारा किया गया।

News-कैंसर का जिला स्तरीय जागरूकता सेमिनार

राजस्थान मरु उड़ान के अंतर्गत स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर का जिला स्तरीय जागरूकता सेमिनार आज दिनांक 16.1.2025 महिला अधिकारिता विभाग से सहायक निदेशक रश्मि कौशिश के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से आए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत सिंह शेखावत व उपस्थित प्रतिभागियों का स्वागत किया।   

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हेमंत सिंह शेखावत ने स्तन कैंसर के बारे में बताते हुए कहा कि स्तन कैंसर ऊतकों में होने वाला एक कैंसर है यह तब होता है जब स्तन की कोशिकाएं और सामान्य होकर अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती है स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे आम कैंसर में से एक है हालांकि यह पुरुषों को भी हो सकता है इसी के साथ स्तन कैंसर के लक्षणों के बारे में बताते हुए कहा कि स्तन या बगल के क्षेत्र में लगातार दर्द होना स्तन की त्वचा का लाल होना स्तन में कठोर और दर्द रहित गांठ होना एक या दोनों निप्पल पर दाने होना निप्पल से तरल डिस्चार्ज होना जिसमें खून हो सकता है पानी निकल सकता है।   

स्तन कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी के बाद उनका निदान किया जा सकता है स्क्रीनिंग के माध्यम से स्वस्थ लोगों में भी स्तन कैंसर के लक्षणों की जांच की जा सकती है। इसका उद्देश्य स्तन कैंसर का पता लगाना है जब वह देखने या महसूस करने के लिए बहुत छोटे होते हैं इन छोटे कैंसर का इलाज आमतौर पर बड़े कैंसर की तुलना में आसान होता है इसके लक्षणों को देखना या महसूस करें तो इनका निदान भी आसानी से  हो सकता है। हार्मोन उपचार NCI के अनुसार मौखिक गर्भनिरोधक लेने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ सकता है इसी के साथ सुझाव  दिए की महिलाओं को हर एक से तीन साल में एक बार स्तन की जांच करवानी चाहिए और 40 साल की उम्र के बाद यह हर साल किया जाना चाहिए।

सर्वाइकल कैंसर इसे गर्भाशय ग्रीवा कैंसर यह गर्भाशय ग्रीवा की परत में असामान्य कोशिकाओं की वृद्धि है इसे बच्चेदानी का कैंसर भी कहा जाता है यह महिला प्रजनन प्रणाली का हिस्सा है यह आमतौर पर ह्यूमन पेपिलोमा वायरस एचपीवी HPV के संक्रमण से होता है। यह यौन संपर्क के दौरान भी फैलता है समय रहते पता चलने पर असामान्य कोशिकाओं को हटाकर इस कैंसर को रोका जा सकता है सर्वाइकल कैंसर का पता लगाने के लिए पापनिकोलाओ PAP परीक्षण या एचपीवी HPV परीक्षण किया जाता है। इसका इलाज सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी के जरिए किया जाता है. एचपीवी HPV वैक्सीन लगवाने से सर्वाइकल  कैंसर को रोकने में मदद मिलती है। 

कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों के द्वारा स्तन कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर संबंधित लक्षण और उपचार के बारे में महिलाओं ने प्रश्न के माध्यम से संवाद किया  इस पर स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा प्रतिभागियों को संतुष्ट करते हुए इसके लक्षण व उपचार के बारे में बताया महिलाओं की योनि से अनियमित रक्तस्त्राव मासिक धर्म सामान्य से ज्यादा भारी होना या ज्यादा समय तक रहना यदि गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का पता चलता है तो इसे प्रथम चरण से चरणबद्ध किया जाएगा जिसका अर्थ है की असामान्य कोशिकाएं केवल गर्भाशय ग्रीवा के ऊतकों में पाई जाती है चरण चौथे तक जिसका अर्थ है कि कैंसर श्रेणी से परे फेफड़े, यकृत या हड्डियों तक फैल गया है तो इससे डॉक्टर को आपके लिए सबसे अच्छा उपचार योजना बनाने में मदद मिलती है। महिलाओं द्वारा धूम्रपान करना भी कैंसर का कारण बन सकता है। 

कार्यक्रम में उपस्थित महिला प्रतिभागियों ने भी अपने विचार व्यक्त किया यह कार्यक्रम महिलाओं के विकास और उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देने की उद्देश्य से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 

News-जिला स्तरीय जनसुनवाई में मिली समस्याओं से राहत

राजसमन्द 16 जनवरी। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने हर परिवादी की समस्या सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को प्रभावी रूप से समस्याओं का संतुष्टिजनक निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा, उप वन संरक्षक सुदर्शन शर्मा, आयुक्त बृजेश राय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जनसुनवाई में पेयजल, सड़क, बिजली, अतिक्रमण, नामांतरण, पट्टा वितरण सहित कई विषयों से संबंधित विभिन्न परिवाद लेकर लोग उपस्थित हुए। जनसुनवाई में भवानी की भागल से ग्रामीण चारागाह पर अतिक्रमण, नाथद्वारा में ऑटो स्टैंड संबंधित, वासोल में पेयजल सप्लाई की समस्या, बंद नहर को खुलवाने संबंधित आदि कई तरह की शिकायतें सामने आई। कलक्टर ने हर समस्या को सुनते हुए नियमानुसार समाधान करने के लिए निर्देश दिए।

जनसुनवाई के बाद कलक्टर ने संपर्क पोर्टल पर विभिन्न स्तरों पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए लंबित रहने का कारण पूछा और कहा कि गुणवत्तापूर्ण समाधान करें। जनसुनवाई के प्रकरणों में संतुष्टि स्तर की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने कहा कि समस्याओं का ठोस निस्तारण करें, साथ ही निस्तारण करते समय सामान्य उत्तर न दें और उत्तर तथ्यात्मक और संतोषजनक हो। जिला स्तरीय जनसुनवाई में 16 और सतर्कता समिति में 2 प्रकरणों पर चर्चा हुई।