×

टाइप नहीं करना है तो वीडियो बनाकर भेजे WhatsApp पर मैसेज

ऐसे इस्तेमाल करें Instant Video Messages फीचर

 

WhatsApp New Feature: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को और भी ज्यादा आसान और आकर्षित बनाने के लिए कंपनी ने एक नया फीचर जारी किया है। फीचर का नाम है Instant Video Messages. इस फीचर के जरिए अब वीडियो में भी अपने संदेश को भेज सकते हैं। अभी तक आपके पास टेक्स्ट (Text) या ऑडियो रिकॉर्ड (Audio Record) के जरिए मैसेज भेजने का ऑप्शन था। लेकिन अब आपको वीडियो के जरिए भी मैसेज (Instant Video Message) का भी ऑप्शन मिल रहा है।

वॉट्सऐप ने अपने पर्सनल ब्लॉग के जरिए जानकारी दी है कि अब यूजर्स अपनी चैट पर ही छोटे और पर्सनल मैसेज को रिकॉर्ड करके आसानी से भेज सकते हैं। ये चैट पर रिप्लाई करने का एक तरह से रियल टाइम तरीका होगा। यूजर्स को 60 सेकंड की वीडियो बनाने का मौका मिलेगा और इस 60 सेकंड में अपनी बात कहकर आप मैसेज को भेज सकते हैं। 

फीचर को इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये Steps

  • वॉयस मैसेज की तरह आसान है इसका इस्तेमाल।
  • Video Mode पर टैप करें ।
  • Video रिकॉर्ड करने के लिए होल्ड करें ।
  • Swipe Up करके लॉक करें और हैंड फ्री वीडियो बनाकर भेज दें ।
  • चैट पर वीडियो म्यूट पर रहेगी, जब टैप करेंगे तो साउंड आएगी ।
  • Video Messages भी एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टेड हैं ।

जल्द ही सभी के लिए रोलआउट होगा ये फीचर

मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने अपने चैनल पर इस फीचर के बारे में पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि वॉट्सऐप पर नया फीचर जारी हो रहा है। इसके लिए इस्टैंट वीडियो रिकॉर्ड करके भेजी जा सकती है। ये वॉयस मैसेज की तरह भेजे जाने वाले फीचर जितनी आसान है। बता दें कि अभी ये फीचर कुछ ही लोगों के लिए जारी हुआ है और बहुत जल्द सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा ।