{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सलूंबर-क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य जल्द करवाने के निर्देश 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने दिये निर्देश

 

सलूंबर, 27 अक्टूबर। अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ दिनेश राय सापेला की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्टर परिसर स्थित वीसी कक्ष में सभी उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार एवं बीडीओ की वीसी के माध्यम से बैठक ली।

बैठक में ADM ने कहा कि ज़िला कलक्टर अवधेश मीना के निर्देशानुसार जिले के सभी सड़कों के पैचवर्क कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार, उच्च गुणवत्ता के साथ समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए एवं उन्होंने कहा कि सड़क मरम्मत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या निम्न गुणवत्ता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों की वजह से आमजन को आवागमन में परेशानी नहीं हो, इसके लिये मरम्मत कार्य जल्द पूर्ण किये जायें।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ दिनेश राय सापेला ने सड़कों की जल्द मरम्मत करने के निर्देश दिए तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाई जाये। 

एडीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यस्थलों पर नियमित निरीक्षण एवं सैंपलिंग सुनिश्चित की जाए तथा कार्यों की जीपीएस कॉर्डिनेट के साथ फोटोग्राफी एवं वीडियो रिकॉर्डिंग भी रखी जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग रिपोर्ट साप्ताहिक रूप से प्रस्तुत करें।

बैठक में उन्होंने कहा कि  किसी भी स्तर पर कार्य में अनियमितता पाई जाती है तो ठेकेदार एवं जिम्मेदार अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारी मौके पर निरीक्षण के दौरान सम्बंधित क्षेत्र के सहायक अभियंता ,कनिष्ठ अभियंता से समन्वय स्थापित कर संभावित कार्यों की सूची भी तैयार करे।

बैठक में सभी उपखंड के उपखंड अधिकारी,तहसीलदार, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।