×

घटिया निर्माण पर भुगतान रोकने के दिए निर्देश

पार्षद की शिकायत पर पहुंचे निर्माण समिति अध्यक्ष

 

उदयपुर 14 जुलाई 2024। वार्ड 37 पार्षद एवं नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारोली की शिकायत पर निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने आज वार्ड का आकस्मिक दौरा किया ।

नगर निगम निर्माण समिति अध्यक्ष सीए आशीष कोठारी ने बताया कि वार्ड 37 में घटिया नालियों के निर्माण तथा बिना लेवल के निर्माण से सारा पानी सड़क पर बहने की क्षेत्र वासियों की शिकायत पर क्षेत्रीय पार्षद अरविंद जरौली ने निर्माण समिति अध्यक्ष को सूचित किया। जिस पर समिति अध्यक्ष ने अक्षमिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में यह पाया गया कि सड़क से भी ऊपर नालियों का निर्माण कर दिया गया है और पानी की निकासी उचित रूप से नहीं होने से क्षेत्र में पानी सड़कों पर वह रहा है। 

समिति अध्यक्ष कोठारी में तुरंत निगम अधिकारियों से बात कर समस्त नालियों को तुड़वा कर पुनः निर्माण के आदेश दिये।  निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद के साथ प्रदीप कचौड़ियाँ, संजय माहेश्वरी तथा अन्य क्षेत्रावासी उपस्थित रहे।