×

इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (INTACH) ने स्थापना दिवस मनाया

38 वर्ष पूर्ण किये INTACH ने

 

उदयपुर, 27 जनवरी 2022 । मोहन लाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के ट्युरिज्म एंड होस्पिटेलिटी मेनेजमेंट विभाग में इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (इंटेक) के 38 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर स्थापना दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान निदेशक मीरा माथुर आचार्य, विनोद अग्रवाल, सतीश श्रीमाली, स्कंध संयोजक ललित पांडेय, सह संयोजक गौरव सिंघवी सहित 42 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का संयोजन सहायक आचार्य सुश्री हर्षा ने किया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पोषित एवं इंटेक द्वारा प्रायोजित कॉलेज हैरिटज वॉलेंटिअर प्रोग्राम में 42 छात्र-छात्राओं का पंजीयन हुआ और उन्हें कार्यक्रम की जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम में विनोद अग्रवाल व सतीश श्रीमाली ने मेवाड़ की विरासत की जानकारी दी। संस्थान निदेशक मीरा माथुर ने इस योजना के लाभ बताए। इस दौरान गौरव सिंघवी ने योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।