{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया

पहलगाम आतंकी घटना के बाद उदयपुर में भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

 

उदयपुर 29 अप्रैल 2025 । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुई आतंकी घटना के बाद उदयपुर में भी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। संभावित खतरे को देखते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), सीआईडी और जिला पुलिस की टीमें अलर्ट मोड में हैं। मंगलवार को बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) और डॉग स्क्वायड के साथ टीमों ने उदियापोल केंद्रीय बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया।

टीमों ने बस स्टैंड की पार्किंग में वर्षों से खड़ी धूलभरी संदिग्ध गाड़ियों की जांच की और ठेकेदार से उनके मालिकों की जानकारी मांगी। साथ ही पुलिस को निर्देश दिए गए कि इन वाहनों के स्वामियों का पता लगाया जाए। डॉग स्क्वायड की मदद से विस्फोटकों और मादक पदार्थों की तलाशी ली गई। 

सीआईडी जोन उदयपुर के अधिकारी डॉ. विक्रम सिंह के निर्देशन में टीम इंचार्ज मुकेश कुमार नागदा ने बताया कि संदिग्ध लोगों और वस्तुओं पर पैनी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।