{"vars":{"id": "74416:2859"}}

खेलगांव में इंटरनेशनल स्तर का सिंथेटिक ​एथलेटिक्स ट्रैक अप्रैल तक होगा तैयार

7.50 करोड़ की लागत में हो रहा तैयार

 

उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में अप्रैल महीने में एक इंटरनेशनल स्तर का सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक बनकर तैयार हो जाएगा। यहां खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकेंगे। साथ ही उदयपुर में अ​ब नेशनल और इंटरनेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं भी हो पाएंगी।

अब तक उदयपुर के एथलीट खिलाड़ियों को शहर में मिट्टी के ट्रैक पर ही प्रैक्टिस करनी पड़ती है जहां कई बार खिलाड़ी चोटिल हो जाते हैं लेकिन ऐसे खिलाड़ियों को अब बड़ी सौगात मिलने वाली है।

अप्रैल अंत तक पूरा होगा काम

जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल ने बताया कि एथलेटिक्स ट्रैक का काम अप्रैल अंत तक पूरा हो जाएगा। डामरीकरण का काम पूरा हो चुका है। इसके बाद इस पर सिंथेटिक की लेयर बिछाई जाएगी। ट्रैक की फिनिशिंग कर खेल विभाग को सुपुर्द किया जाएगा। यहां स्पेशल कोच लगेंगे, जो खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेंगे।

मिट्टी की ट्रैक से चल रहा काम

उदयपुर संभाग के खिलाड़ियों को अ​ब तक मिट्टी के ट्रैक पर ही दौड़कर अपनी तैयारी करनी पड़ती है। ऐसे में उनके चोटिल होने का खतरा बना रहता है। अभी शहर के गांधी ग्राउंड और एमबी ग्राउंड पर बने ट्रैक पर ही एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित होती आ रही है। खेलगांव में ट्रैक तैयार होने के बाद खिलाड़ियों को फायदा होगा। वे इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार तैयारी कर पाएंगे।

7.50 करोड़ की लागत में हो रहा तैयार

पूर्व कांग्रेस सरकार ने इस ट्रैक के लिए 7.50 लाख रुपए का बजट जारी किया था। यह ट्रैक 400 मीटर का होगा। जिसमें आठ लेन होगी, जो कि इंटरनेशनल स्तर का है। यानी 8 खिलाड़ी एक साथ यहां दौड़ सकते हैं।