×

इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा अलीपुरा के चुनाव 14 को

4 जनवरी से 14 जनवरी तक चुनाव के लिए विभिन्न प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी व 14 जनवरी सायं 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे

 

उदयपुर 4 जनवरी 2024। इंतेजामिया सोसायटी मस्जिद मदरसा इस्लामिया रजविया अलीपुरा के आगामी तीन वर्षों के लिए होने वाले चुनाव के लिए इन्तेजामिया कमेटी द्वारा अन्जुमन तालीमुल इस्लाम, उदयपुर के नायब सदर एडवोकेट अशफाक खान को चुनाव कन्वीनर बना कर चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया। जिसके तहत 4 जनवरी से 14 जनवरी तक चुनाव के लिए विभिन्न प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी व 14 जनवरी सायं 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। 

अंजुमन तालीमुल इस्लाम के मीडिया प्रभारी मोहसिन हैदर ने बताया कि चुनाव कार्यक्रम के तहत 4 जनवरी को प्रातः 11 बजे वोटर लिस्ट की जांच के बाद वोटर लिस्ट जारी कर चुनाव कार्यालय जामिया रजविया अलीपुरा पर चस्पा कर दिया गया। 

चुनाव के लिए सदर, नायब सदर, सेक्रेट्री, जॉइन्ट सेक्रेट्री व कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी चुनाव कार्यालय से 6 जनवरी को प्रातः 9 से 12 बजे तक फॉर्म प्राप्त कर व 8 जनवरी को प्रातः 9 से 12 बजे तक जमा करा सकेंगे व फार्म की जांच 9 जनवरी को प्रातः 9 से 11 बजे तक व उम्मीदवार अपना नाम वापस 10 जनवरी को प्रातः 9 से 11 बजे तक ले सकेंगे। 

फाईनल उम्मीदवारों की सूची 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे जारी की जाएगी व 14 जनवरी को प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक मतदान किया जाएगा व दोपहर 2 बजे से मतगणना शुरू होकर सायं 5 बजे चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।