×

MLSU में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम

'धन सृजन-समृद्धि के लिए एक उपकरण' 
 

उदयपुर 16 नवंबर 2024 । वित्तीय साक्षरता और निवेश रणनीतियों पर जोर देते हुए एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) उदयपुर के सहयोग से MLSU के प्रबंध अध्ययन संकाय में 'धन सृजन-समृद्धि के लिए एक उपकरण' पर एक निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर मीरा माथुर, प्रबंध अध्ययन संकाय ने सभी अतिथियों, संकाय सदस्यों और छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्य वक्ता सूर्य कांत शर्मा (वरिष्ठ सलाहकार, एएमएफआई) ने लंबी अवधि के रिटर्न के लिए प्रभावी उपकरण के रूप में म्यूचुअल फंड और एसआईपी पर प्रकाश डालते हुए शुरुआती निवेश को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बचत के महत्व, व्यक्तिगत वित्तीय भूख को समझने और सेवानिवृत्ति की योजना बनाने पर जोर दिया। 

तरूण गर्ग (सेबी अधिकारी, जयपुर) ने कमाई और निवेश के समान महत्व पर जोर दिया। संतोष मीना (सेबी अधिकारी, जयपुर) ने स्मार्ट एसआईपी योजनाओं और व्यक्तिगत विकास की वकालत करते हुए व्यक्तियों से ज्ञान में निवेश करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनोज कुमार शर्मा (एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सेबी) ने एक विनियमित वित्तीय वातावरण, वित्तीय समावेशन और धन प्रबंधन जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने भारत में म्यूचुअल फंड निवेशकों मे उत्तरोत्तर वृद्धि का उल्लेख किया। 

प्रोफेसर सुनीता मिश्रा (कुलपति, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय) ने धन और ज्ञान के बुद्धिमान निवेश की सलाह दी, इसे राष्ट्रीय शिक्षा नीति की लचीली प्रवेश-निकास प्रणाली के साथ संरेखित किया। कार्यक्रम के आयोजन सचिव प्रोफेसर हनुमान प्रसाद ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ उन्होंने बचत, बजटिंग एवं निवेश के सामंजस्य पर जोर दिया। चयनित विद्यार्थियों को सेबी की ओर से स्मृति चिन्ह के रूप में पेन ड्राइव प्राप्त हुई। 

कार्यक्रम ने वित्तीय नियोजन को समृद्धि की आधारशिला के रूप में सफलतापूर्वक रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनामिका शर्मा ने की। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य डॉ. सोनू नागोरी, डॉ. ज्योति सुवालका, डॉ. स्वाति बंदी, डॉ. प्रीति सुवालका, डॉ. शिवानी अग्रवाल, डॉ. लक्षिता गौड़, डॉ. कनिष्ठा व्यास, डॉ. भूमिका राठौड़ उपस्थित रहे।