{"vars":{"id": "74416:2859"}}

नाथद्वारा नगरपालिका में करोड़ों की अनियमिताओं की होगी जांच

विधायक मेवाड़ और राजस्थान सरकार गंभीर, स्पेशल ऑडिट के लिए कमेटी गठित

 

नाथद्वारा 30 मई 2025 । कांग्रेस कार्यकाल की नगरपालिका में हुए घोटालों की पिछले दिनों वर्तमान भाजपा सरकार में हुई ऑडिट (जांच) में करीब पांच सो करोड़ों रुपए की वित्तीय अनियमितता उजागर होने के बाद क्षेत्रीय विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ और राजस्थान सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।   

27 मई को निदेशक मेवाराम जाट, निदेशालय निधि अंकेक्षण जयपुर ने उदयपुर के अतिरिक्त निदेशक निधि अंकेक्षण विभाग को अविलंब नगरपालिका नाथद्वारा में वित्तीय अनियमिताओं की स्पेशल ऑडिट (जांच) कर कार्यवाही हेतु रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए।

स्पेशल ऑडिट में अनियमितता की जांच वित्तीय लेनदेन में जानबूझकर गलत या गलत जानकारी पेश करने की गतिविधि जिसमें गबन, धोखाधड़ी, संपत्ति का दुरुपयोग, रिकॉर्ड में हेरफेर, या कानून या नियमों का उल्लंघन करने आदि शामिल है। 

इस जांच के होने से राजस्व की हुई हानि को रिकॉर्ड पर लेकर राजस्व वसूल किया जाएगा और वित्तीय अनियमितताओं में शामिल अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की इस पहल ओर पालिका में राजस्व वसूल होने से नाथद्वारा में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे।