भू-कारोबारियों के निवास पर आयकर विभाग के छापे
शहर के सेक्टर-14 और सेक्टर-11 निवास पर कार्रवाई जारी, दस्तावेज खंगालने में जुटी टीम
उदयपुर 5 अक्टूबर 2023। शहर में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने गुरुवार अलसुबह भू-कारोबारी और फाइनेंस प्रॉपर्टी से जुड़े व्यवसायियों के निवास पर छापेमार कार्रवाई शुरू की।
अलसुबह शहर के सेक्टर-14 और सेक्टर-11 स्थित भू-कारोबारियों के निवास पर इनकम टैक्स की 6 से 7 गाड़ियां पहुंची। जहां टीम द्वारा व्यवसायियों के कारोबार और आय से जुड़े दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। जिसमें आय से अधिक सम्पत्ति के बारे में जांच की जा रही है। निवास के बाहर पुलिस मौजूद है।
फिलहाल कारोबारियों के निवासी पर सुबह से विभाग की टीम दस्तावेज जुटाने में लगी है। साथ ही भू-कारोबारी और फाइनेंस प्रॉपर्टी व्यवसायियों से इस संंबंध में पूछताछ भी जारी है।
जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा शहर के अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की सूचना है। कार्रवाई में 2 बड़े भू-कारोबारियों के नामों की चर्चा हैं लेकिन आयकर विभाग द्वारा उनके नामों की पुष्टि फिलहाल नहीं की गई है। अलसुबह करीब 6 बजे से दोपहर तक विभागीय कार्रवाई जारी है।