आई.टी.यूनियन अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर
सहकारी विभागों में ऑनलाईन कार्य प्रभावित
राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ जिला ईकाई, उदयपुर के तत्वावधान में सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के समस्त सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक (आई.टी. कार्मिक) अपनी 11 सुत्रीय मांगो को लेकर पिछले 2 दिनों से अनिश्चितकालीन सामूहिक अवकाश पर है।
संभाग प्रभारी जसवन्त सिंह चौहान ने बताया की सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक अपनी 11 सूत्रीय मांग एवं विगत दो दशकों से वेतन विसंगति सहायक प्रोगामर की ग्रेड-पें 4200 एवं सूचना सहायक की ग्रेड-पें 3600 व हार्ड ड्युटी भत्ता, शैक्षणिक योग्यता में बदलाव सूचना सहायक पद का नाम परिवर्तन एसीपी एवं प्रोग्रामर के पदों में विभागीय आरक्षण जैसी मांगो को लेकर संघर्ष कर रहे है। गत वर्ष सितम्बर को लिखित विभागीय समझौता होने के बावजूद भी मांगों के निस्तारण हेतु विभाग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने से संघ में रोष व्याप्त है।
राज्य सरकार द्वारा मांगे नहीं मानने की स्थिति में प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आगामी 3 मई से जयपुर में अनिश्चितकालीन महापडाव डाला जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारी मांगे जब तक नहीं मानी जाएगी तब तक सामूहिक अवकाश निरंतर जारी रहेगा।
इस दौरान जिले में गठित दलों मोहम्मद इदरीस तथा कविता पण्ड्या, हेमंत मेनारिया तथा वन्दना शर्मा,जसवन्त सिंह चौहान ने जिले के विभिन्न विभागों का औचक निरीक्षण किया। जिसमें कोई भी आई.टी. कार्मिक कार्यलय में नहीं पाये गये एवं समस्त कार्मिको द्वारा इस आगाज में शत-प्रतिशत योगदान दिया जा रहा है।