विशाल जगन्नाथ रथ यात्रा 20 जून को जगदीश मंदिर से निकलेगी
विशाल जगन्नाथ रथ यात्रा 20 जून को जगदीश मंदिर से निकलेगी
उदयपुर 12 जून 2023। आषाढ़ शुक्ल मंगलवार 20 जून को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगदीश मंदिर से एक विशाल रथयात्रा दोपहर 3 बजे से निकाली जाएगी।
श्री जगदीश मंदिर पुजारी परिषद् के साहिल पुजारी ने बताया कि मंगलवार 20 जून को दोपहर 3 बजे विशाल रथयात्रा जगदीश मंदिर से घंटाघर, बड़ा बाजार, भड़भूजा घाटी, चौखला बाजार, तीज का चौक, लखारा चौक, अस्थल मंदिर, आरएमवी रोड, कालाजी गोराजी, रंग निवास, भट्टियानी चोहट्टा होते हुए पुनः जगदीश मंदिर महाआरती से संपन्न होगी।
उल्लेखनीय है कि रथयात्रा से जुडी पिछली खबर में कोई त्रुटि रह गई थी। जिसका उदयपुर टाइम्स ने इस खबर में सही तथ्यों के साथ सशोधित कर प्रस्तुत कर दिया गया है। एवं पिछली खबर सम्बंधित त्रुटि हेतु श्री जगदीश मंदिर पुजारी परिषद से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रकाशित किया जा रहा है। वहीँ पिछली त्रुटिपूर्ण खबर के लिए श्री जगदीश मंदिर पुजारी परिषद् से क्षमा मांगी ली गई।