उदयपुर की जाह्नवी मेहता ने CA इंटरमीडियट में देशभर में चौथी रैंक हासिल की
जाह्नवी इंटरमीडियट में प्रदेश की टॉपर भी है
Jul 13, 2024, 12:17 IST
उदयपुर 13 जुलाई 2024। गुरुवार को ICAI ने सीए फाइनल और इंटरमिडीयट के परिणाम जारी किए है, परिणाम में उदयपुर की बेटी जाह्नवी मेहता ने सीए इंटरमीडियट में देशभर में चौथी और प्रदेश में पहली रैंक हासिल की है।
अपनी सफलता को लेकर जाह्नवी का कहना है कि लगातार मेहनत और परिवार के सहयोग की बदौलत ही उन्होने ये सफलता मिली है। अपनी कामयाबी का श्रेय जाह्नवी अपने दादा-दादी को देती है।
जाह्नवी का कहना है कि उनके स्कूल को भी काफी सहयोग उन्हें मिला, जिसके कारण वह इस मुकाम तक पहुंची है। जाह्नवी की दादी ने कहा की पोती को जो सफलता मिली है ये उसकी मेहनत है, उदयपुर के पास नाई गांव से निकलकर देश भर के अपने परिवार, शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। परिणाम के बाद से जाह्नवी के घर बधाई देने वाले वालों तांता लगा हुआ है।