GBH American Hospital के समर्थन में जैन समाज का मौन प्रदर्शन
उदयपुर 30 जुलाई 2024। शहर के बेडवास स्थित जीबीएच अमेरिकन अस्पताल में अवैध निर्माण का मुद्दा ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने विधानसभा में उठाया था उसके 72 घंटे बाद प्रशासन में वहां पर कार्यवाही की। कार्रवाई के विरोध में अब जैन समाज भी उतर गया है। मंगलवार को जैन समाज के विभिन्न संगठनों ने जिला कलेक्ट्री के बाहर मौन प्रदर्शन कर जीबीएच अस्पताल में की गई कार्यवाही का विरोध जताया ।
जैन समाज के पदाधिकारीयो ने कहा कि जिस तरह से पहली बार राजस्थान सरकार द्वारा एक अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जो अस्पताल लोगों को सेवा देने के कार्य करता है ऐसे में की गई कार्यवाही का जैन समाज विरोध करता है। साथ ही समाज के लोगों ने कहा कि प्रशासन बड़े-बड़े रिसॉर्ट और होटल को सीज करता है और पेनल्टी लगाकर उन्हें नियमितीकरण कर देता है तो फिर हॉस्पिटल जो सेवा देने का कार्य करता है उस पर 72 घंटे में प्रशासन द्वारा जो कार्रवाई कर दीं गई।
पदाधिकारीयो ने कहा कि डॉक्टर कीर्ति जैन जिन्होंने अपनी मातृभूमि में कैंसर पीड़ित सहित अन्य लोगों को राहत देने के लिए जीबीएच अस्पताल स्थापित की थी जिससे कि लोगों को समय पर सही इलाज मिल सके और जो नियम है उसके तहत सेवाएं भी दी जा रही थी। काउंसिल के नियमों को पूरा करने के लिए अस्पताल द्वारा अतिरिक्त निर्माण किया गया था जिसे प्रशासन ने 72 घंटे में सीज कर दिया।
समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौप कर मांग किया कि जो निर्माण है उसका नियमितीकरण किया जाए जिससे मरीजों तिमारदारो और वहा काम करने वालो को राहत मिल सके।