सलूंबर में शार्ट सर्किट से जेसीबी में लगी आग
ज़िले से संबंधित खबरे पढ़े Udaipur Times पर
Jan 20, 2025, 20:18 IST
सलूंबर 20 जनवरी 2025। ज़िले के देवगांव के गणेश घाटी इलाके में होटल देव के पास खुदाई कर रही जेसीबी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से महज आधे घण्टे में जेसीबी खाक हो गई। जेसीबी चालक ने ब्रेक लगाकर जेसीबी रोकी और कूद करके अपनी जान बचाई।
मामले की जानकारी के बाद सलूंबर थाना पुलिस से एएसआई आशीष व उनकी टीम मौके पर पहुंचे। नगर परिषद की दमकल ने आग पर काबू पाया। फिलहाल जनहानि की कोई सूचना नहीं है ।