साइकिल पर जंगल की सेर ’पेडल टू जंगल‘ का हुआ समापन
गुजरात के पोलो फॉरेस्ट में थमा कारवां
मुख्य अतिथि ने सफल आयोजन के लिए भटनागर सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और सभी साइक्लिस्ट को प्रमाण पत्र प्रदान किए
उदयपुर, 14 फरवरी 2021 । मेवाड़ अंचल में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग, ग्रीन पीपल सोसायटी, पर्यटन विभाग “ली टूर डी इंडिया तथा बेला बसेरा रिसोर्ट के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल पर प्रकृति के त्रिदिवसीय रोमांच ‘पेडल टू जंगल‘ का समापन रविवार को हुआ।
यात्रा संयोजक और ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष रिटायर्ड सीसीएफ राहुल भटनागर ने बताया कि कार्यक्रम के अंतिम दिन इस सफर को पानरवा से मुख्य वन संरक्षक आर.के.खेरवा ने झण्डी दिखाकर रवाना किया और यहां से साइक्लिस्ट माण्डवा, आडाहल्दू, छाली बोखरा, डैया अम्बासा होते हुए गुजरात में पोलो फोरेस्ट पहुंचे। पोलो फोरेस्ट इंटरप्रिटीशन सेंटर में गुजरात के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन सरंक्षक डॉ.ए.पी.सिंह के मुख्य आतिथ्य में विदाई समारोह आयोजित हुआ।
मुख्य अतिथि ने सफल आयोजन के लिए भटनागर सहित सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और सभी साइक्लिस्ट को प्रमाण पत्र प्रदान किए। यहां से सभी यात्री अपने गंतव्य को जाने हेतु उदयपुर के लिए रवाना हुए।