{"vars":{"id": "74416:2859"}}

'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक के बाद कन्हैयालाल की पत्नी ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

फिल्म रिलीज की मांग

 

उदयपुर, 12 जुलाई 2025- कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद मृतक कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने फिल्म पर लगी रोक को न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण बताया, बल्कि प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप कर फिल्म को रिलीज कराने की अपील भी की है।

जशोदा ने अपने पत्र में लिखा कि मुस्लिम संगठनों और उनके वकील कपिल सिब्बल ने अदालत में फिल्म की रिलीज पर रोक लगवा दी है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद फिल्म देखी है और इसमें सिर्फ उनके पति की हत्या की सच्चाई दिखाई गई है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है। उनका कहना है कि तीन साल पहले उनके पति की हत्या कर दी गई और अब यह कहा जा रहा है कि उस घटना को फिल्म में नहीं दिखाया जा सकता। पत्र में उन्होंने यह भी लिखा कि उनके बच्चे कह रहे हैं कि अब इस फिल्म पर मोदी सरकार फैसला करेगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि उन्हें मालूम है कि उनके साथ कितना अन्याय हुआ और अब वही लोग कोर्ट का सहारा लेकर सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने मांग की है कि इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया को सच्चाई बताने का मौका मिलना चाहिए। साथ ही जशोदा ने अपने दोनों बच्चों के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का समय भी मांगा है।

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने दो दिन पहले फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर अंतरिम रोक लगाई थी। यह फैसला जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी सहित तीन याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान दिया गया।

अदालत की दो जजों की पीठ, जिसमें जस्टिस डी. के. उपाध्याय और जस्टिस अनीश दयाल शामिल हैं, ने आदेश दिया कि जब तक केंद्र सरकार सिनेमैटोग्राफ अधिनियम की धारा 6 के तहत याचिकाकर्ताओं की अपील पर निर्णय नहीं लेती, तब तक फिल्म की रिलीज पर रोक जारी रहेगी। याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में यह दलील दी थी कि फिल्म के जरिए देश के मुसलमानों को बदनाम किया जा रहा है और यह फिल्म सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकती है।कोर्ट ने केंद्र सरकार से एक सप्ताह के भीतर इस मामले पर निर्णय लेने के लिए कहा है।