रविन्द्रपाल सिंह कप्पू का लंदन बुक आँफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने किया सम्मानित
उदयपुर के जाने माने रक्तवीर रविन्द्र पाल सिंह कप्पू का नाम बुक्स आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड लंदन में दर्ज हो गया है। पिछले लगभग 40 वर्षों से लगातार खुद रक्तदान करने एवं लगातार दूसरों से रक्तदान करवाने वाले रविन्द्र पाल सिंह कप्पू अपने जीवन में अभ तक खुद 102 बार रक्तदान कर चुके हैं तथा 500 से ज्यादा रक्तदान शिविर लगा कर करीब 40,000 हजार से ज्यादा जरूरत मंद लोगों को नि:शुल्क निस्वार्थ भावना से रक्त उपलब्ध करवा चूके है।
कप्पू रक्तदान पर 'रक्तदान-महादान' नामक एक पुस्तक भी लिख कर नि:शुल्क बांट रहे हैं तथा उन्होंने ने उदयपुर में 100 व्यक्तियों को एक साथ एक ही जगह एक ही समय पर रक्तदान करवा कर रिकॉर्ड बनाया था। तथा खुद भी 100 वीं बार रक्तदान करके रिकॉर्ड बनाया था।
रक्तदान महादान चेरिटेबल ट्रस्ट के सचिव आयुष अरोड़ा ने बताया कि उन्हें अविनाश सकुन्दे (इन्टरनेशनल चेयरमैन इडिंया ) द्वारा प्रमाण पत्र जारी किया गया। यह प्रमाण पत्र उदयपुर के कलेक्टर अरविंद पोसवाल द्वारा रविन्द्र पाल सिंह कप्पू को दिया गया।