शिल्पग्राम में गांव की संस्कृति देख भाव विभोर हुए कश्मीरी युवा
कश्मीरी युवाओं ने शैक्षिक भ्रमण के जरिए मेवाड़ की समृद्ध संस्कृति और शिक्षा प्रणाली को करीब से जाना
उदयपुर 18 दिसंबर 2024 । गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के माय भारत, नेहरू युवा केंद्र उदयपुर द्वारा आयोजित कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तीसरे दिन शैक्षिक भ्रमण और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से युवाओं ने मेवाड़ की समृद्ध परंपरा और आधुनिक शिक्षा प्रणाली को गहराई से समझा।
तीसरे दिन की शुरुआत प्रतिभागियों के पेसिफिक विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में शैक्षिक भ्रमण से हुई। यहां उन्होंने होटल मैनेजमेंट और फैशन टेक्नोलॉजी विभाग का दौरा किया। छात्रों ने आधुनिक शिक्षा और व्यवसायिक कौशल विकास के अवसरों को करीब से देखा और विशेषज्ञों से संवाद कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इसके बाद प्रतिभागी कृषि विज्ञान केंद्र, बड़गांव पहुंचे, जहां वैज्ञानिकों के साथ संवाद का आयोजन किया गया। यहां उन्होंने आधुनिक कृषि तकनीकों, जैविक खेती, और ग्रामीण विकास की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। वैज्ञानिकों ने कश्मीरी युवाओं को उनके क्षेत्रों में कृषि के उन्नत तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
शिल्पग्राम उत्सव ने युवाओं को राजस्थान की विविध सांस्कृतिक परंपराओं और लोक कलाओं से परिचित कराया। यहां प्रतिभागियों ने राज्य की पारंपरिक हस्तशिल्प, संगीत और नृत्य को करीब से देखा। इसके साथ ही, पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के उपनिदेशक पवन कुमार अमरावत के साथ संवाद सत्र आयोजित किया गया। पवन कुमार ने युवाओं को भारतीय संस्कृति की विविधता और इसके संरक्षण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।
दिन के अंत में युवाओं ने शैक्षिक और सांस्कृतिक अनुभवों से प्रेरणा लेते हुए इस आदान-प्रदान कार्यक्रम को राष्ट्रीय एकता और भाईचारे की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।
कार्यक्रम के दौरान जिला युवा अधिकारी शुभम पुरबिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल युवाओं के ज्ञान का विस्तार होता है, बल्कि वे राष्ट्रीय एकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का महत्व भी समझते हैं। दिन के समापन पर प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा किए और कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए नेहरू युवा केंद्र उदयपुर और सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया।