×

भुवाणा गांव में कावड़ यात्रा का आयोजन

यह कावड़ यात्रा भुवाणा से शुरू होकर प्रसिद्ध अमरख जी महादेव पहुंची

 

उदयपुर 10 जुलाई 2023 । पवित्र सावन मास के पहले सोमवार को उदयपुर के सभी शिवालयो में श्रद्धालुओं का मजमा लगा हुआ है । तो वहीं शिव भक्तों की ओर से अलग-अलग आयोजन भी इस पवित्र माह में किए जा रहे हैं । 

इसी कड़ी में शहर से सटे भुवाणा गांव में कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया । यह कावड़ यात्रा भुवाणा से शुरू होकर प्रसिद्ध अमरख जी महादेव पहुंची जहां कावड़ियों ने महादेव को जलाभिषेक करवाया। 

इस मौके पर कावड़ यात्रा का जगह-जगह पर स्वागत किया गया । वहीं इस कावड़ यात्रा के सुखेर पहुंचने पर भारतीय जनता पार्टी के भुवाणा मंडल अध्यक्ष गिरीश शर्मा के नेतृत्व में कावड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। 

इस मौके पर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश भट्ट, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह शक्तावत, जिला परिषद सदस्य पिंकी मांडावत, बड़गांव उप प्रधान प्रताप सिंह राठौड़, महिला मोर्चा की शहर जिलाध्यक्ष कविता जोशी सहित कई लोग मौजूद रहे ।