×

आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, 5 गंभीर घायल

 सभी घायलों को MB हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  
 

उदयपुर 11 सितंबर 2022 । जिले के टीडी क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई और 5 लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को MB हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।   

जानकारी के अनुसार टीडी  थाना क्षेत्र के जाबला गांव के धुनीया फला में बकरियां चराने गए चरवाहों के समूह के साथ यह हादसा पेश आया । तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में चरवाहों का समूह आ गया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतको में 35 वर्षीय मनीषा पत्नी दिनेश मीणा, 44 वर्षीय मनीष पुत्र बाबूलाल, 14 वर्षीय आशा पुत्री मोहन मीणा शामिल हैं। जबकि घायलों में 13 वर्षीय नरेंद्र पुत्र मुकेश मीणा, 23 वर्षीय मीनाक्षी पत्नी गणेश मीणा, 45 वर्षीय जीवा पुत्र रामा मीणा और 26 वर्षीय दिनेश मीणा पिता जालम मीणा निवासी जाबला फला घायल हो गए हैं। घायलों में नरेंद्र की हालत नाजुक बताई जा रही है। 

हादसे में घायल हुए लोगों को एमबी हॉस्पिटल में करवाया रेफर लिया गया हैं। ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा और कलेकटर ताराचंद मीणा घायलों से मिलने  एमबी हॉस्पिटल पहुंचे है । मृतकों का पोस्टमार्टम सुबह करवाया जाएगा