उदयपुर के आरोपी छात्र के किराए का घर कथित 'अतिक्रमण' के नाम पर ध्वस्त किया गया
एक दिन से भी काम समय पहले वन विभाग और नगर निगम ने दिया था नोटिस...
उदयपुर 17 अगस्त 2024। शुक्रवार 16 अगस्त को शहर के बीच एक स्कूल में चाकूबाज़ी की घटना के बाद आरोपी छात्र के घर पर नगर निगम और प्रशासन ने कथित अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। वन विभाग और नगर निगम ने कार्रवाई से पूर्व घर का बिजली कनेक्शन काटा और उसके बाद घर को खाली करवाया गया। उसके बाद दो बुलडोजर ने पूरे नए मकान को ध्वस्त कर दिया। आरोपी छात्र और उसका परिवार इस घर में चार साल से किराए पर रह रहे हैं। मकान मालिक रशीद खान का कहना है की यह मामला होने के बाद मैंने इस परिवार को घर खाली करने का नोटिस दे दिया है। मुझे ना तो पहले कोई नगर निगम से नोटिस मिला है और ना ही कल नोटिस मिला।
वन विभाग का कहना है की कल शुक्रवार सुबह ही घर खाली करने का नोटिस जारी किया था। हालाँकि नोटिस में तीन दिन का अल्टीमेटम दिया था लेकिन एक ही दिन में कथित 'अवैध निर्माण' हटाया गया है। अधिकारियो का कहना है की यह वन विभाग की ज़मीन है। वन विभाग के साथ नगर निगम ने भी अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया था। कार्यवाही के दौरान क्षेत्र के लोगों में काफी रोष रहा क्योंकि मकान किराए पर था और नोटिस भी संदिग्ध परिस्थितियों में दिया गया था।
उदयपुर टाइम्स से बातचीत में घर के मालिक रशीद खान ने बताए की वे अपने परिवार के साथ पास ही बीड़ा इलाके में रहते हैं। यह उनका नया घर है और इस घर को उन्होंने दो परीवारों को किराए पर दिया है। रशीद खान का कहना है है की आरोपी छात्र का परीवार गरीब है, उसके पिता ऑटो चलाते हैं और माँ लोगों के घर में बर्तन साफ करती है। आरोपी छात्र के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा की लड़का सीधा है और ना मालूम क्या बात हुई है जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया।
आपको बता दे की कल शुक्रवार की घटना के बाद उत्तेजित लोगो की भीड़ ने हाथीपोल, अश्विनी बाजार, चेतक सर्कल, मधुबन में समुदाय विशेष के प्रतिष्ठानो और धार्मिक स्थलों पर तोडफ़ोड़ की थी। कल की घटना के बाद आज शांति है लेकिन अश्विनी बाजार, हाथीपोल और चेतक सर्कल पर दुकाने बंद है एवं पुलिस जाब्ता लगा हुआ है।