×

जाने उदयपुर में कल कहाँ लगेगी कोविशील्ड की डोज़ 

18 से ऊपर सभी लोगो को लगेगी वैक्सीन

 

ऑनलाइन स्लॉट बुक नही होने पर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बता कर ऑन्सपोट रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीनेशन करवाये 

उदयपुर 2 जुलाई 2021। कोरोना महामारी से बचाव हेतु चल रही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के तहत दो दिन के बाद कल फिर वैक्सीनेशन की डोज़ दी जाएगी। 

डीआरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया की कल शहर में कल दिनांक 3 जुलाई को COVISHIELD वैक्सीन की प्रथम और द्वितीय डोज़ 18 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग (अधिकतम आयु की सीमा नही है) के नागरिको को निम्न वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगाई जाएगी

1. आरएनटी मेडिकल कॉलेज
2. सैटेलाइट हॉस्पिटल से. 6 हिरण मगरी
3. जिला अस्पताल चांदपोल, अम्बामाता
4. यूसीएचसी भुवाणा
5. यूपीएचसी आयड़
6. यूपीएचसी धानमण्डी
7. यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड से. 14
8. यूपीएचसी कृषि मंडी
9. केशव नगर जैन मंदिर, आयड़
10. महाप्रज्ञा विहार, भुवाणा
11. सुहालका भवन, से. 14
12. झूलेलाल भवन, शक्ति नगर
13. कम्युनिटी सेंटर, से. 4
14. रेड क्रॉस सोसाइटी, से. 5
15. कम्युनिटी सेंटर, खटीक समाज, हाथीपोल
16. कम्युनिटी सेंटर से. 4, चाणक्यपुरी


डीआरसीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया की ऑनलाइन स्लॉट बुक नही होने पर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बता कर ऑन्सपोट रजिस्ट्रेशन करवा कर वैक्सीनेशन करवाये