×

जाने कल किन क्षेत्रो से मिले 105 पॉजिटिव

कल दिन में दो मौतों के साथ , अब तक कुल 80 मौते 

 
दो दिन तक लगातार 100 से ऊपर पॉजिटिव पाए गए
 

उदयपुर 22 सितम्बर 2020। कल जिले में एक बार फिर कोरोना का ब्लास्ट  हुआ था। परसो एक ही दिन में 140 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जबकि बीते कल 105 पॉजिटिव मिले यानि दो दिन में 245 पॉजिटिव पाए गए। वहीँ कल दिन में दो मौते भी हो गई। 

कोरोना के कारण दम तोडने वालो में ईएसआई कोविड अस्पताल में भर्ती ब्रह्मपोल निवासी 70 वर्षीया महिला एवं सलूम्बर निवासी 60 वर्षीया महिला शामिल है। 

 कल सोमवार की रिपोर्ट में पाए गए 105 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 68 संक्रमित पाए गए जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 23 क्लोज कांटेक्ट तथा 41 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 37 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट और 23 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले है। 

कल की रिपोर्ट में पाए गए 5 कोरोना वारियर्स में से 1 डॉक्टर, एक पुलिसकर्मी तथा 2 अन्य कोरोना वारियर्स शामिल है। 


इन क्षेत्रो से मिले क्लोज़ कांटेक्ट, नए केस तथा प्रवासी 

जगदीश मंदिर, शांति निकेतन, लिंक रोड बड़गांव, नीमच खेड़ा, केशव नगर, खेरवाड़ा, लकड़वास, मोगराबाड़ी, चिरवा, सेवाश्रम, हिरणमगरी सेक्टर 5, सेन्ट्रल एरिया, रूप सागर, अमरपुरा सराड़ा, साइफन चौराहा, देवाली, घंटाघर, गणगौर घाट, सवीना, रामपुरा, शक्तिनगर, सुंदरवास, तितरड़ी, आंबापुरा, अशोक नगर, अम्बामाता, रानी रोड, केशव नगर, कलड़वास, वलभनगर, एमपी कॉलोनी सेक्टर 13, एकलिंगपुरा, सेक्टर 9 सवीना, ज्ञान नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, हिरणमगरी सेक्टर 11, डाकण कोटड़ा तथा भूपालपुरा इलाको से पाए गए है। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 3487 है। जबकि 3080 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 152 मरीज़ होम आइसोलेशन में है जबकि एक्टिव केस 469  है।  वहीँ अब तक 80  के लगभग जाने जा चुकी है।