×

कृषक कल्याण शुल्क हटाने हेतु 2 से 5 जुलाई तक बंद रहेगी कृषि उपज मंडी

राजस्थान की सभी मंडिया के साथ में उदयपुर कृषि उपज मंडी अनाज भी रहेंगी बंद
 

उदयपुर 1 जुलाई 2024। कृषक कल्याण शुल्क हटाने हेतु कल 2 जुलाई 2024 मंगलवार से 5 जुलाई 2024 शुक्रवार तक राजस्थान की सभी मंडिया के साथ में उदयपुर कृषि उपज मंडी अनाज भी बंद रहेगी।  

श्री व्यापार मंडल के सचिव दामोदर खटोड़ ने बताया की राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ, जयपुर के आहवान पर राजस्थान की सभी मंडिया कृषक कल्याण शुल्क हटाने हेतु दिनांक 2 जुलाई 2024 से 5 जुलाई 2024 तक बंद रहेगी। उसी क्रम में उदयपुर अनाज मंडी भी रहेगी बंद । 

प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ श्री हमेंद्र गंगावत ने कहा की राज्य सरकार द्वारा कोई गंभीर सुनवाई नही होने से मजबूरन सख्त कदम उठाना पड़ा। एवं श्री व्यापार मंडल के अध्यक्ष चंदन जावरिया ने कहा की सरकार कृषक हितेषी का दावा कर कृषको से टैक्स वसूल कर दोहरी नीति अपना रही है।