कुमावत समाज ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन
लापता युवक की मौत पर उठाए सवाल
Dec 23, 2024, 21:57 IST
उदयपुर 23 दिसंबर 2024 । शहर के नाकोड़ा नगर निवासी 22 वर्षीय शुभम कुमावत, जो कि 20 दिसंबर 2024 से लापता था, उनकी की मौत हो चुकी है। इस घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश पैदा कर दिया है। कुमावत समाज के सैकड़ों लोग आज जिला कलेक्ट्री के बाहर एकत्रित हुए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
परिजनों और समाज के लोगों का आरोप है कि शुभम के लापता होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण यह दुखद घटना हुई। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के शव को तब तक नहीं उठाने की बात कही, जब तक पुलिस प्रशासन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन नहीं देता।
परिवार और समाज ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।