×

कुवैती शासक शेख नवाफ अल-अहमद अल-सबा का निधन

कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार

 

कुवैत के शासक अमीर, 86 वर्षीय शेख नवाफ अल अहमद अल सबा का निधन हो गया है। कुवैत सरकारी टेलीविजन ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उल्लेखनीय है की नवंबर माह में शेख नवाफ को बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले उन्होंने साल 2021 में स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को लेकर अमेरिका का दौरा किया था। 

2020 में ली थी शपथ

शेख नवाफ ने अपने पूर्ववर्ती दिवंगत शेख सबा अल अहमद अल सबा की 2020 में मृत्यु के बाद अमीर के रूप में शपथ ली थी। बता दें कि शेख सबा अपनी कूटनीति और शांति स्थापना के लिए जाने जाते थे।

कुवैत के शासक का पद संभालने की कतार में अब शेख मेशाल अल अहमद अल जाबेर है। वह  83 वर्ष के हैं और उन्हें दुनिया का सबसे उम्रदराज युवराज माना जाता है।