लेकसिटी ने लिखी गंगा-जमुनी तहजीब की एक अनूठी दास्तान

अंजुमन तालीमुल इस्लाम और मुस्लिम समाज ने की स्कूली छात्रों के झगड़े की निंदा
 
anjuman talimul islam
एडीएम को सौंपा ज्ञापन, घायल छात्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की

उदयपुर 18 अगस्त 2024। सांप्रदायिक सौहार्द की अपनी परंपरागत छवि को बरकरार रखते हुए लेकसिटी उदयपुर अब क्षणिक तनाव के बाद अब अमन चैन की राह पर लौट रही है। रविवार को लेकसिटी ने गंगा-जमुनी तहजीब की एक अनूठी दास्तान लिखी। प्रकरणानुसार शहर में सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के उद्देश्य से अंजुमन तालीमुल इस्लाम और मुस्लिम समाज के प्रबुद्धजन आगे आए और अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) राजीव द्विवेदी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा तथा शुक्रवार को हुई घटना की निंदा करते हुए घायल छात्र के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

अंजुमन सदर मुजीब सिद्दीकी के नेतृत्व में आज अपराह्न कलेक्ट्रेट में जिला कलक्टर के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि शहर के सरकारी विद्यालय में दो छात्रों के मध्य हुए आपसी झगड़े में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है, इस घटना की अंजुमन तालीमुल इस्लाम और समस्त मुस्लिम समाज निंदा करता है। ज्ञापन में अंजुमन तालीमुल इस्लाम और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने घायल छात्र के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है।

इस मौके पर नायब सदर अशफाक खां, पलटन सेक्रेटरी रियाज हुसैन, अरशद हुसैन साबरी, नजर मोहम्मद, नासिर खान,वाईद नूर कुरैशी, गुफरान शेख, मुस्तफा सहित मुस्लिम समाज के अन्य प्रबुद्धजन मौजूद रहे।    

इधर, जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल ने भी अंजुमन तालीमुल इस्लाम और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों के इस कदम की सराहना की है और कहा है कि इसी प्रकार के स्वस्फूर्त कदमों से शहर की सदियों पुरानी सांप्रदायिक सौहार्द की छवि बरकरार रह सकती है।