×

जगदीश मंदिर के पुजारियों-सेवादारों ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को जगन्नाथ रथयात्रा का आमंत्रण दिया

 

उदयपुर। भगवान जगन्नाथ स्वामी की शहर में निकलने वाली विशाल रथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।

उदयपुर शहर प्रसिद्ध जगदीश मंदिर के पुजारियों-सेवादारों के दल ने जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा में शामिल होने का आमंत्रण मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को मेवाड़ी परंपरानुसार सिटी पैलेस पहुंचकर किया। डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मेवाड़वासियों से बड़ी संख्या में प्रभु जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा में शामिल होने की अपील की है।