लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मीडिया के सामने रखा अपना पक्ष
विश्वराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक के बाद सिटी पैलेस में धूणी दर्शन को लेकर राज परिवार में उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
उदयपुर 27 नवंबर 2024। महेंद्र सिंह मेवाड़ के निधन के बाद उनके पुत्र विश्वराज सिंह मेवाड़ के राजतिलक के बाद सिटी पैलेस में धूणी दर्शन को लेकर राज परिवार में उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रशासन ने कल रात सिटी पैलेस क्षेत्र में धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
मेवाड़ राज परिवार के विवाद मे अब तक एक पक्ष विश्वराज सिंह मेवाड़ के धूणी दर्शन को लेकर सोमवार रात को सिटी पैलेस इलाके में जमकर हंगामा हुआ और नौबत पत्थरबाज़ी तक आ पहुंची। वहीँ इस मामले में जहाँ मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष बालू सिंह कानावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ज़िला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल से मुलाकात कर धूणी मंदिर (सिटी पैलेस, उदयपुर) और एकलिंगजी मंदिर में 77वें एकलिंग दीवान श्रीजी महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ के प्रभु व धुणी दर्शन हेतु शीघ्र अनुमति प्रदान करने की मांग रखी गई।
वहीँ दूसरी तरफ मेवाड़ राजपरिवार के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कल रात जगदीश चौक क्षेत्र में मीडिया से मुख़ातिब होकर अपना पक्ष रखा। लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि जो घटना हुई वह दुखद है।
उन्होंने सरकार और प्रशासन से सवाल किया कि क्या सरकार के पद पर बैठे व्यक्ति के लिए ही कानून काम करेगा ? संविधान में कानून सबके लिए बराबर है। लेकिन प्रतीत हो रहा है की गैर कानूनी काम करने का दबाव बनाया जा रहा है। हम हमारे घर में कानूनी तरीके से बैठे है। अगर किसी को आपत्ति है तो अदालत है। जिस तरह से पुलिस ने खुली छूट दी, वह निंदनीय है।
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बताया कि यह स्थिति 1984 की याद दिलाती है। उस समय जैसा माहौल था, वैसा रूप फिर दिया गया। सरकारी पदों पर बैठे लोग निजी फायदे के लिए सरकार को घुमा रहे है। कानून को किनारे करके बात मनवाने का प्रयास कर रहे है।
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बताया कि पूजा के नाम से लोगो को गुमराह करना ठीक नहीं। बैठकर बाते हो सकती है, गुंडागर्दी से नहीं। लोगो की जान खतरे में डालना जायज़ नहीं। उन्होंने सरकार से आग्रह किया पदों पर बैठे लोगो के प्रति मोह छोड़े, कानून को सर्वोच्च रखे, सरकार ऐसे लोगो से जुड़कर हमारे घर में जबरन प्रवेश कराएगी तो ज़िम्मेदार कौन होगा।
पत्रकारों द्वारा सोमवार देर रात पत्थरबाज़ी के बारे में सवाल पर उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया वहीँ विश्वराज सिंह मेवाड़ के समर्थको का दावा है की सिटी पैलेस के अंदर से पथराव हुआ है।