भीलवाड़ा - 8 अप्रैल की प्रमुख खबरें
लोकसभा आम चुनाव 2024
सामान्य पर्यवेक्षक पवन कुमार की मौजूदगी में मतदान कर्मियों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन
भीलवाड़ा। लोकसभा आम चुनाव- 2024 के दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को प्रस्तावित मतदान को लेकर गठित मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन सोमवार को सामान्य पर्यवेक्षक श्री पवन कुमार व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता की उपस्थिति में जिला कलक्टर कार्यालय में हुआ।
इसमें भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुरूप ऑनलाइन प्रक्रिया से भीलवाड़ा जिले के 1936 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों का रेण्डमाईजेशन किया गया। साथ ही रिजर्व दलों का भी रेण्डमाईजेशन किया गया।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रतन कुमार, प्रभारी अधिकारी मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ शिवपाल जाट, जिला सूचना अधिकारी श्री अरुण बांगड़ आदि मौजूद रहे।