×

राजसमंद -21 अगस्त 2023 की ख़ास खबरे

संभाग के राजसमंद ज़िले की आज की दिन भर की प्रशासनिक, सामाजिक, क्राइम और अन्य सभी प्रमुख खबरे उदयपुर टाइम्स पर।

 

राजसमंद 21 अगस्त 2023 ।  संभाग के राजसमंद ज़िले की आज की दिन भर की प्रशासनिक, सामाजिक, क्राइम और अन्य सभी प्रमुख खबरे उदयपुर टाइम्स पर।

News-1 राज्य स्तरीय युवा महौत्सव,जयपुर में भाग लेगें जिले के प्रतिभावान युवा

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राजस्थान, जयपुर द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पंच प्रण विकसित भारत, गुलामी से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों के कर्तव्य पर आधारित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव, 2023 केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री एवं युवा  मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में 24 से 25 अगस्त तक निम्स विश्वविद्यालय, जयपुर में आयोजित होगा।

यह जानकारी प्रदान करते हुए केन्द्र के जिला युवा अधिकारी शुभम पूरबिया ने बताया कि राजसमंद जिला स्तर से चयनित पेंटिंग, मोबाईल फोटोग्राफी, कविता लेखन के प्रथम एवं द्वितीय दोनों विजेता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को राज्य स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा। राज्य स्तर पर विजेता रहने पर प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर मिलेगा ।

News-2 पालना गृह क्रियाशील अवस्था में नहीं, दिए दुरूस्त करवाने के निर्देश 

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनीश कुमार वैष्णव राजसमंद द्वारा आज प्रातः 10ः15 बजे औचक निरीक्षण कर शिशु गृह की सफाई, आवास एवं अन्य व्यवस्थाओं का आकलन किया।

निरीक्षण के समय पालना गृह कार्यशील अवस्था में नहीं पाया गया जिसको आज ही दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए। गृह में शिशु आश्रयरत पाये गये, जिनमें दो बालिकाएं व एक बालक है एक बालिका की उम्र 2 माह 21 दिन, दूसरी बालिका की उम्र 1 माह 6 दिन तथा बालक की उम्र 1 माह 20 दिन होना बताया गया। गृह में बालक-ंउचयबालिकाओं को अलग से रखने की व्यवस्था है, गृह में सुरक्षा हेतु अग्निशमन यंत्र लगा हुआ है गृह में आवक-जावक रजिस्टर
उपलब्ध है। एक शिशु का मौसमी बीमारी से गृसित होना पाया गया, जिसे स्वास्थ्य जांच करवाना व दवाईयां दिलाया जाना बताया। गृह में स्नानघर,
शौचालय व रसोईघर उपलब्ध है। 

डॉ. सारांश सबंल द्वारा दिनांक 14.08.2023 को शिशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा टीकाकरण समय अनुसार पूर्ण होना बताया। शिशु गृह की सफाई व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी। गृह में शिशुओं के उपयोग हेतु पर्याप्त मात्रा में राशन,कपड़े व अन्य दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना बताया। वक्त निरीक्षण आया पूजा उपस्थित मिली।

News-3 मोबाईल वैन को जिला न्यायाधीश ने दिखाई हरी झंडी 

योग्यजनों के हितार्थ उनके पहचान पत्र सुनिश्चित करने, हरित न्याय अभियान, बाल नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह के रोकथाम सहित जन कल्याणकारी योजनाओं के सबंध में आमजन में विधिक जागरूकता एवं जन जागरूकता हेतु आलोक सुरोलिया अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) राजसमन्द ने मोबाईल वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

2023 के अंतर्गत आमजन को ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने हेतु जागरूक करने सहित बाल विवाह रोकथाम अभियान, बाल नशा मुक्ति अभियान एवं
विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

साथ ही दिनांक 09.09.2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रिय लोक अदालत सहित स्थाई लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, निःशुल्क विधिक सहायता, नाल्सा व रालसा द्वारा जारी जनकल्याणकारी योजनाओं, मध्यस्थता आदिके बारे में विधिक जागरूकता षिविरों का आयोजन करते हुये आमजन को
जागरूक किया जायेगा।

इस अवसर पर न्यायिक अधिकारी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार गोयल, न्यायाधीश एस.सी.एस.टी. पवन कुमार जीनवाल सहित
अधिवक्ता व न्यायिक कर्मचारी उपस्थित रहे।

News-3 जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने एमएफटीएल वैन को दिखाई हरी झंडी

राजसमंद, 21 अगस्त। जिले में अब राज्य सरकार के अति महत्वपूर्ण अभियान शुद्ध के लिए युद्ध के तहत मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब वैन संचालित होगी। वैन का शुभारंभ जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना द्वारा सोमवार को हरी झंडी दिखा कर किया गया है। यह वैन 15 दिन राजसमंद में और 15 दिन ब्यावर जिले में संचालित रहेगी। इस वैन के आने से अब शुद्ध के लिए युद्ध अभियान को गति मिलेगी। इससे अब फूड सैंपल्स की जांच वैन में तुरंत हो पाएगी। अब सैंपल्स को दूसरी जगह पर नहीं भेजना पड़ेगा जिससे समय की बचत होगी और खाद्य गुणवत्ता जांचना आसान हो पाएगा। इस मोबाइल वैन में दूध, दूध से निर्मित खाद्य पदार्थ, मसाले, आटे आदि चीजों की जांच की जा सकती है। यह सुविधा आम नागरिक के लिए निशुल्क उपलब्ध रहेगी। 9414493484 इस नंबर पर फोन करके मोबाइल वैन की लोकेशन का पता किया जा सकता है।

News-4 9वें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारतीय क्षेत्र सम्मेलन के अतिथि आज रहेंगे नाथद्वारा भ्रमण पर, श्रीनाथजी के करेंगे दर्शन, विश्वास स्वरूपम पर लाइट एंड साउंड शो का होगा आयोजन

नौवें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारतीय क्षेत्र कांफ्रेंस का आयोजन 21 से 23 अगस्त तक उदयपुर में हो रहा है। इन विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज 22 अगस्त मंगलवार शाम 4 बजे अतिथि उदयपुर से नाथद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे। वे नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके पश्चात अतिथि विश्वास स्वरूपम में आयोजित होने वाले लाइट एंड साउंड शो तथा सांस्कृतिक संध्या में शिरकत करेंगे । सांस्कृतिक संध्या के पश्चात माननीय विधानसभा अध्यक्ष डॉ सी पी जोशी द्वारा आयोजित रात्रि भोज में अतिथि सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत सभी अतिथि वापिस उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला कलक्टर के निर्देशन में जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा अतिथियों की सुरक्षा तथा प्रोटोकॉल के लिए समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।

News-5 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता महा अभियान के तहत निकाली विशाल ट्राई साइकिल रैली

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के तहत, निर्वाचन आयोग राजस्थान के दिशा निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर की उपस्थिति में हुआ। शुभारंभ समारोह में मतदाता सूची में नव पंजीकरण करवाने, मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने तथा दिव्यांग मतदाताओं का शत प्रतिशत मतदान करवाने के उद्देश्य से दिव्यांग मतदाताओं ने सोमवार को ट्राई साइकिल रैली निकालकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।  

दिव्यांग मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता महा अभियान के तहत महदाता जागरूकता के पोस्टर बैनर के साथ रैली निकालकर प्रचार प्रसार किया और लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह संदेश दिया की मतदान लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण ताकत है और साथ ही यह हमारा कर्तव्य भी है कि हम मतदान कर लोकतंत्र में अपनी सशक्त भूमिका निभाएं। रैली जिला कलेक्ट्रेट से पंचायत समिति राजसमंद तक निकली गई।

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश बुनकर उपखंड अधिकारी बृजेश गुप्ता समाज कल्याण अधिकारी जयप्रकाश चारण, स्वीप के अधिकारी महेंद्र सिंह झाला, राम प्रकाश शर्मा, मुकेश आमेटा, हरिओम सिंह, कैलाश पहाड़िया, नारायण लाल अन्य सदस्य मौजूद रहे।

News-6 मंदिर मे मंगल सूत्र चोरी की वारदात का खुलासा  

पुलिस अधीक्षक राजसमन्द सुधीर जोशी द्वारा जिला स्तर पर चोरी एवं संपति संबंधी अपराधों के त्वरित खुलासे के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अति. पुलिस अधीक्षक षिवलाल बैरवा व वृताधिकारी वृत नाथद्वारा दिनेश सुखवाल के सुपरविजन में निम्नांकित वारदात का खुलासा किया गया।

घटना का विवरण

दिनांक 19.08.2023 को प्रार्थीया शारदा देवी निवासी सिरोही ने लिखित रिपोर्ट दी थी कि श्रीनाथजी मंदिर में शाम के समय दर्शनों में अधिक भीड होने से किसी ने उसका पर्स चुरा लिया। पर्स में सोने का मंगल सूत्र व एक सोने का लॉकेट था। 

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

प्रकरण दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीनाथजी मंदिर द्वारा चोरी हुये अज्ञात बदमाश की तलाश व माल बरामद करने हेतु टीम का गठन किया गया जिसके द्वारा संदिग्धों को चिन्हित किया जाकर घटना के संबंध में साक्ष्य सबूत जुटाये गये। जिसके बाद उक्त गठित टीम के द्वारा प्राप्त सुरागो के आधार पर एक महिला को गिरफ्तार किया जाकर चुराया हुआ सोने का लॉकेट बरामद किया।

गिरफ्तार महिला का नाम दुर्गा पत्नी राम लाल कालेबेलिया उम्र 50 निवासी माणस बागपुरा थाना बागपुरा उदयपुर हाल कच्ची बस्ती रुप नगर सुखेर उदयपुर के रूप में की गई। 

News-7 जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के तहत निम्न उपलब्धियां

थानाधिकारी देवगढ ने मिठु सिहं पिता हरी सिहं जाति रावत उम्र 21 साल निवासी खेडी ग्राम पंचायत खीमा खेडा पुलिस थाना दिवेर को अवैध शराब के कुल 96 पव्वे अपने कब्जे मे रख परिवहन करने पर विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया।  

News-8 अन्य मामलों में दर्ज प्रकरण

  1. पुलिस थाना राजनगर पर प्रार्थी किशनलाल निवासी सनवाड थाना राजनगर ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी के घर में बने हुए माताजी के मन्दिर के अन्दर से चांदी के छतर व बर्तन चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जॉच जारी है।
  2. पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी मनोहर सोनी ने किशन नायक, राजु भील,.अनिल कालबेलिया, पिन्टु भील निवासियान गौतमनगर कांकरोली द्वारा प्रार्थी के साथ मारपीट करना व दोस्त व प्रार्थी की मोटर साईकिल व स्कुटी में आग लगाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  3. पुलिस थाना कुवांरियां पर प्रार्थी पंकज आमेटा खनिज कार्यदेशक द्वितीय राजसमन्द ने टेक्टर न. आरजे 30 आरए 6198 का चालक द्वारा अपने टेक्टर की ट्रोली मे अवेध बजरी भरकर परिवहन करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  4. पुलिस थाना केलवा पर परसाराम बुनकर उम्र 52 साल निवासी केलवा ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपने वाहन को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर प्रार्थी के पम्प को नुकसान पहुंचा कर जान जोखिम में डालने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  5. पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी केशुलाल भील उम्र 40 साल निवासी रेलमगरा ने स्वंय के पुत्र कालु भील द्वारा पेड पर फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  6. पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी श्रीमति जमना जाट उम्र 39 वर्ष निवासी रूपाखेडा रेलमगरा ने मांगीलाल पिता हजारी जाट उम्र 40 वर्ष द्वारा प्रार्थीया से दहेज की मांग कर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करना व प्रार्थीया के पति द्वारा दुसरी शादी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  7. पुलिस थाना रेलमगरा पर प्रार्थी कुंदनलाल लक्षकार उम्र 35 वर्ष निवासी रेलमगरा ने स्वंय का भाणेज कार्तिक बिना बताये घर से कही चले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  8. पुलिस थाना नाथद्वारा पर नारायणलाल सुखवाल निवासी मोगाना ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा रात्री के समय प्रार्थी के घर मे घुस कर मोटर साईकिल चोरी करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  9. पुलिस थाना कांकरोली पर प्रार्थी रामा बागरीया ने अज्ञात बदमाशो द्वारा प्रार्थी व पडोसी की मोटर साईकिल को चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  10. महिला पुलिस थाना राजसमन्द पर प्रार्थीया श्रीमती दिनु कुंवर ने अपने पति मुकेश सिह चुण्डावत पर दहेज की माग कर शारिरीक व मानसिक रूप से प्रताडित करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  11. पुलिस थाना चारभुजा पर लालाराम गुर्जर ने हेमराज पिता हीरालाल, चुन्नीलाल पिता हेमराज, प्रताबी पत्नि हेमराज, सीता पत्नि चुन्नीलाल निवासीयान चारभुजा द्वारा प्रार्थी के प्लॉट पर अतिक्रमण कर कब्जा करने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  12. पुलिस थाना देवगढ पर प्रभुलाल गुर्जर ने भैरूलाल पिता रोडाजी जाति गुर्जर उम्र 45 द्वारा खेत पर फसल कि पिलाई करते समय अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यू होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।
  13. पुलिस थाना देवगढ पर हरदेव ने मोहनलाल पिता केसु भील उम्र 57 साल की रा़त्री मे खेत पर रखवाली के समय अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यू होने की रिपोर्ट दी जिस पर प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है।

News -9 धारा 107-151 व 109 सीआरपीसी में गिरफतार व्यक्ति

  1. थानाधिकारी राजनगर ने देेवेन्द्रसिह पिता रामबहादुर सिंह रावत उम्र 42 वर्ष निवसी जस्साखेडा थाना भीम हाल सत्कार विहार चुंगीनाका थाना राजनगर को शांति भग के आरोप में गिरपतार किये।
  2. थानाधिकारी कांकरोली ने असफाक पिता जाकिर हुसैन उम्र 30 साल निवासी संतोषी नगर कांकरोली, सुरज वाल्मीकी पिता पुखराज वाल्मीकी उम्र 32 साल निवासी केलवाडा थाना केलवाडा हाल हाउसिंगबोर्ड कांकरोली थाना कांकरोली को शांति भंग के आरोप में गिरपतार किया।
  3. थानाधिकारी रेलमगरा ने जीवा भील पिता नंदाजी भील उम्र 35 साल निवासी बोरज थाना राजनगर को शांति भंग के आरोप में गिरपतार किया।
  4. थानाधिकारी खमनोर ने रायसिंह पिता भंवरसिंह राजपुत उम्र 42 साल निवासी परावल पुलिस थाना खमनोर को शांति भंग के आरोप में गिरपतार किया।
  5. थानाधिकारी देलवाडा ने युगल मेघवाल पिता कजोड मेघवाल उम्र 25 साल निवासी मेघवाल बस्ती देलवाडा थाना देलावाडा को शांति भंग के आरोप में गिरपतार किया।
  6. थानाधिकारी देवगढ ने विनोद मेवाडा पिता धर्मीचन्‍द कलाल उम्र 19 साल निवासी भादसी थाना बदनोर, भैरुलाल पिता नाथूरामजी सालवी उम्र 21 साल पेशा मजदूरी निवासी सग्रामपुरा थाना देवगढ को शांति भंग के आरोप में गिरपतार किया।

News -10 जिले में दर्ज प्रकरणों में गिरफतार मुल्जिम:-

  1. थानाधिकारी देलवाडा ने तोसिफ उर्फ क्रिम पिता मोहम्मद सम्मीउल्ला उर्फ राजा उर्फ पकड पठान उम्र 23 साल निवासी तहसील रोड होली मगरा नाथद्वारा पुलिस थाना श्रीनाथ जी मन्दिर नाथद्वारा जिला राजसमन्द हाल भीलमंगरी कांकरोली, अजय पिता राकेश वैरागी उम्र 20 साल निवासी धोईन्दा पुलिस थाना कांकरोली को प्रकरण संख्या 81/2023 धारा 341,323, 307,379,34 भादस में गिरपतार किया।
  2. थानाधिकारी श्रीनाथ जी मंदिर ने श्रीमति दुर्गा कालबेलीया पत्‍नी स्वर्गीय लाल कालबेलीया उम्र 50 साल निवासी मणसभाग पुरा थाना भागपुरा तहसील झाडोल जिला उदयपुर हाल रुप नगर कच्‍ची बस्‍ती वार्ड 17 गिरावा थाना सुखेर जिला उदयपुर को प्रकरण सं. 24/23 धारा 379 भादस में गिरपतार किया।